बागरा से प्रयागराज महाकुंभ कि यात्रा से लौटने पर किया भव्य स्वागत - BAGRA NEWS
![]() |
Grand-welcome-given-on-return-from-Bagra-to-Prayagraj-Maha-Kumbh-Yatra |
बागरा से प्रयागराज महाकुंभ कि यात्रा से लौटने पर किया भव्य स्वागत - BAGRA NEWS
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 27 फरवरी 2025 ) BAGRA NEWS बागरा से प्रयागराज महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर एवं गोकुल, वृंदावन मथुरा श्रीरामजी मंदिर अयोध्या, काशी विश्वनाथ, महेंदीपुर बालाजी एवं अन्य मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों कि यात्रा पूर्ण कर बागरा लौटनें पर सामान्य चिकित्सालय जालोर के वरिष्ठ प्रयोगशाला तकनीशियन छगनलाल गर्ग का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागरा,संघ परिवार, रिश्तेदारों एवं मित्रों द्वारा किया भव्य स्वागत। उनके बागरा लौटने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागरा में ढोल ढमाको के साथ राजस्थान कि आन बान और शान साफे, माल्यार्पण एवं श्रीफल द्वारा भव्य स्वागत किया ।
यात्रा कर लौटे प्रयोगशाला तकनीशियन छगनलाल गर्ग ने बताया कि आज मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि आज मेरे जैसे साधारण व्यक्ति के प्रयागराज महाकुंभ से लौटने पर ऐसा भव्य स्वागत एवं आपस में ऐसा प्यार और भाईचारा देख काफी प्रसन्न हुॅ। तथा प्रयागराज महाकुंभ के इस विशेष एवं अनुठे आयोजन जिनका करीबन 144 सालों बाद संयोग बना था उसमें हमें पवित्र महाकुंभ में साधु संतों कि मौजूदगी में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
भारतीय संस्कृति एवं आस्था सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ माना जाता है। स्वागत कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रम कुमार चौधरी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी कुयाराम बोराणा, भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जवानमल सुथार, मिडिया प्रभारी एवं शक्ति केन्द्र संयोजक बगसिंह राजपुरोहित , किसान मोर्चा मंडल मंत्री जोरसिंह राजपुरोहित, आदर्श विधा मंदिर माध्यमिक विद्यालय बागरा के प्रधानाचार्य विक्रम कुमार प्रजापत, केसरसिंह,अशोकसिंह,गौतमसिंह राजपुरोहित, सुरेशकुमार जीनगर,कान्तिलाल भट्ट, यशवंतभाई, प्रकाश कुमार आदि ने पलक पांवड़े बिछाकर भव्य स्वागत किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें