6 साल से फरार स्थायी वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जो सोचा भी नहीं था, वो कर दिखाया भीनमाल पुलिस ने
![]() |
Permanent-warrantee-absconding-for-6-years-arrested-by-police |
6 साल से फरार स्थायी वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जो सोचा भी नहीं था, वो कर दिखाया भीनमाल पुलिस ने
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
भीनमाल ( 8 फरवरी 2025 ) पुलिस की पकड़ से बचने के लिए 6 साल से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गया। भीनमाल पुलिस ने शानदार कार्रवाई करते हुए तीन मामलों में वांछित स्थायी वारंटी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया है।
IG जोधपुर के निर्देश पर चला था विशेष अभियान
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, श्री विकास कुमार के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों और स्थायी वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर श्री ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी भीनमाल श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
6 साल से था फरार, तीन वारंट थे लंबित
गिरफ्तार किए गए अपराधी चंदन कुमार पुत्र सोनाराम (उम्र 34 वर्ष, निवासी धोराढाल, भीनमाल) के खिलाफ माननीय जेएम कोर्ट भीनमाल में प्रकरण संख्या 868/2017 सहित तीन स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी थे। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, लेकिन आखिरकार भीनमाल पुलिस की पैनी नजरों से बच नहीं सका।
कैसे पुलिस ने दबोचा अपराधी को?
पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 07 फरवरी 2025 को भीनमाल कस्बे में आरोपी की घेराबंदी की। टीम ने रणनीतिक तरीके से उसे धर दबोचा और आज न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम ने दिखाई जबरदस्त सूझबूझ
इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में भीनमाल पुलिस थाना की टीम की अहम भूमिका रही। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी –
✅ हेड कांस्टेबल बाबूलाल (164)
✅ कांस्टेबल मदनलाल (1031)
✅ कांस्टेबल रामलाल (243)
✅ कांस्टेबल दिनेश (298)
भीनमाल पुलिस का संदेश – अपराधी कितना भी चालाक हो, कानून से बच नहीं सकता!
इस बड़ी गिरफ्तारी से पूरे जिले में पुलिस की सख्ती का असर साफ दिखाई दे रहा है। भीनमाल पुलिस का यह ऑपरेशन उन अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है, जो कानून से बचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराधी चाहे जितना भी होशियार हो, कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकता!
➡ अब सवाल ये उठता है – अगला कौन?
➡ भीनमाल पुलिस की अगली कार्रवाई किस पर होगी?
➡ जल्द ही पुलिस की और बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें