Bhinmal news
जन औषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे सांसद लुंबा राम चौधरी - BHINMAL NEWS
![]() |
MP-Lumba-Ram-Chaudhary-was-present-in-the-program-organized-on-Jan-Aushadhi-Diwas |
जन औषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे सांसद लुंबा राम चौधरी - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS नगर के जुंजाणी रोड पर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र पर सांसद लुम्बाराम चौधरी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता के बीच 7 वां जन औषधि दिवस मनाया गया ।
जिसमें सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जन हित में कम किमत में अच्छी दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर दिव्यस्वरूप महाराज, नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, टिकमसिंह राणावत, प्रवीण एम दवे, भरतसिंह भोजाणी, जन औषधि केन्द्र संचालक बाबूलाल, लता व्यास, भरतसिंह राव, नरपतसिंह राव, भरत माहेश्वरी, चंदनसिंह राणावत, भरत महेश्वरी, सुरेश वोरा, प्रकाश सोनी, दिनेश सोनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें