सन टू ह्यूमन का तीन दिवसीय नए दृष्टिकोण वाला शिविर प्रारंभ - BHINMAL NEWS
![]() |
Sun-to-Human-s-three-day-camp-with-new-approach-starts |
सन टू ह्यूमन का तीन दिवसीय नए दृष्टिकोण वाला शिविर प्रारंभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS वर्तमान समय में स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना हम हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर ही कर सकते है।
रसायन युक्त और मिलावटी आहार वस्तुएं बाजार में दिनों दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में हमें हमारे इम्युनियम सिस्टम को ही मजबूत करना होगा। यह तभी संभव है जब स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता हो। स्वास्थ्य दवाइयों या अस्पतालों से नहीं आ सकता ।
होश पूर्वक जीवन का नाम ही साधना है। जीवन को कसावट में लाने वाली प्रक्रिया ही साधना है। भीतर के विवेक का जगना ही साधना का प्रतिफल है। यह बात सन टू ह्यूमन मिशन इंदौर के तत्वावधान में यहाँ कोठारी कीर्ति स्तंभ परिसर नए दृष्टिकोण वाले शिविर में योग साधक परम आकाश ने कही। सुबह के दो घंटे के पहले दिन के सत्र में उन्होंने बताया कि बिना होश के शरीर में कुछ भी डालना ही बीमारियों को आमंत्रण देना होता है। स्वाद के वशीभूत होकर प्रकृति और शरीर के नियमों को जाने बिना जो ग्रहण करते है उससे केवल शरीर ही नही बल्कि मन पर भी पूरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए ही ज्ञानियों द्वारा यह बोला गया है कि जैसा खायेंगे अन्न, वैसा होगा हमारा मन।
सूरज की हल्की और तपती किरणों के वातावरण में भीतर की शक्तियों को जगाने के परम आलय प्रेरित शक्ति शाली प्रयोग कराते हुए परम आकाश ने कहा कि हर मनुष्य को प्रकृति ने दस प्रतिशत चेतन मन दिया है और वह इसलिए दिया है कि नब्बे प्रतिशत अचेतन को वह जगा सके। पशु और मनुष्य में यही बड़ा फर्क है लेकिन बिना होश की जीवनचर्या में अचेतन को जगाने की बात तो दूर, पशु के तल पर ही पूरा जीवन व्यतीत हो जाता है। शिविर के दौरान साधकों को ध्यान बढ़ाने और ऑक्सीजन बढ़ाने वाले व्यायाम के विभिन्न प्रयोग भी परम आकाश द्वारा करवाए गए। भक्ति गीतों पर नृत्य के माध्यम से श्रोता आनंद से झूम उठे। इस मिशन का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा करीब बीस आइटम वाला ऊर्जावान एल्कलाइन नाश्ता।
शिविर में आयोजन समिति के कन्हैयालाल खंडेलवाल, अशोक मेहता, जयरूपराम माली, जोगाराम चौधरी, नारायण जांगिड़, रमेश अग्रवाल, दिनेश भाटी, भरत शर्मा, सुमित माहेश्वरी, हनुमान शर्मा, नवरतन अग्रवाल, हरिराम विश्नोई, बाबूलाल सोलंकी, सुरेश अग्रवाल, कमलेश महेश्वरी, कैलाश माहेश्वरी, सांवलाराम सेन, जीवाराम विश्नोई, सुरेश विश्नोई, गोपाल बालोत, दिशा खंडेलवाल, भगवतीदेवी खंडेलवाल, लीलावती अग्रवाल, शोभा शर्मा आदि का सहयोग रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
wa.me/918239224440
एक टिप्पणी भेजें