टीकाराम जूली का आरोप: विपक्ष को डराने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है भाजपा - JALORE NEWS
![]() |
Tikaram-Julie-s-allegation-BJP-is-misusing-ED-to-scare-the-opposition |
टीकाराम जूली का आरोप: विपक्ष को डराने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है भाजपा - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जयपुर/अलवर ( 17 अप्रैल 2020 ) नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले भारतीय जनता पार्टी सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है।
जूली बोले लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुटता के साथ मजबूती से इस लड़ाई को लड़ेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए ईडी विपक्ष को डराने का हथियार बन रही है लेकिन विपक्ष ऐसी कार्यवाइयों से डरने वाला नहीं है।
कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी पर ईडी की राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित कार्यवाही के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मोती डूंगरी स्थित आयकर विभाग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन में उपस्थित जनसमूह को जूली संबोधित कर रहे थे।
जूली ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के बाद से ही राष्ट्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, चाहे वह ईडी हो, इनकम टैक्स हो या सीबीआई। मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई है, एक भी पैसे का लेन-देन नहीं हुआ है, जिस परिवार ने अपनी संपत्ति दान कर दी आज आप उन्हें कैसे परेशान कर रहे हैं। क्या ईडी ने आज तक किसी भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि ये विपक्ष के नेताओं पर और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कुठाराघात है। भाजपा नफरत फैलाकर देश को गुमराह कर रही है।
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट सरकार का अन्यायपूर्ण और मनमाना कदम है। कांग्रेस पार्टी ने भारत की आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी है और फिर से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है जैसे कोई बहुत बड़ा घोटाला हो गया है। भाजपा बार-बार लोकतंत्र की हत्या करने का काम करती हैं। ईडी पहले भी जांच कर चुकी है। क्लीन चिट भी मिल चुकी है। अब फिर से मामला शुरू कर दिया। ये झूठा मामला है, इसमें कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी के माध्यम से लड़ाई को कोर्ट में लाया गया है, उसका एकमात्र उद्देश्य विपक्ष को परेशान करना है। गुजरात में एक सम्मेलन होता है, राहुल गांधी पहुंचते हैं और यहां चार्जशीट दाखिल की जाती है।
जूली बोले भाजपा के खिलाफ बोले इसलिए की कार्रवाई
जूली ने कहा कि पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मुखरता से भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसी से डरकर भाजपा सरकार ने केन्द्रीय एजेंसियों को उनके घर भेज दिया है। 2020 में भी उन्हें इसी तरह परेशान करने का प्रयास हुआ था। खाचरियावास के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही यह कार्रवाई निंदनीय है।
जूली ने कहा कि मेरे घर भी ईडी आ सकती है, अभी कागज इकट्ठे किए जा रहे हैं। लेकिन, उस जज के घर ईडी नहीं गई जिसके घर में करोड़ों रुपए मिले थे। यही नहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद ईडी की जांच ही बंद हो जाती है। यह कैसी ईडी की कार्रवाई है।
उन्होंने कहा कि टीकाराम जूली डरता नहीं है। ईमानदारी से सेवा की है। मुझे भी पता है। मेरे भी कागज एकत्रित करने में लगे हैं। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। ईडी तैयार है, मुझ पर कभी भी आ सकती है। हम भी तैयार हैं।
अगर कोई बीजेपी में शामिल हो जाए तो वो साफ हो जाता है
जूली ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग करने में लगी है। लोकसभा में सवाल का जवाब मिला कि ईडी ने 193 पर कार्रवाई की और केवल 2 के खिलाफ चालान किए। इससे ईडी की कार्रवाई का मतलब समझ आता है। ये सिर्फ विपक्षी पार्टियों को दबाने का काम कराते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी यदि भाजपा ज्वाइन कर लेता है तो वह साफ हो जाता है।
जूली बोले आजादी की लड़ाई में काम आया था अखबार
जूली बोले लोग पंची नहीं छोड़ते सोनिया गांधी ने पीएम पद ठुकराया
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राहुल गांधी जनता के पक्ष में बोलते हैं। उससे सरकार घबराई हुई है। राहुल गांधी व सोनिया गांधी का वह परिवार है, जिसमें पंडित नेहरू ने अपनी पूरी संपत्ति देश के नाम कर दी। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी देश के लिए शहीद हो गए।
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद ठुकरा दिया। लोग पंची (सरपंच) भी नहीं छोड़ते हैं। फिर भी उन पर आरोप लगते हैं। जिनका इतिहास माफी मांगने का रहा है। देश की लड़ाई में योगदान नहीं रहा। वो लोग देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटते हैं। मैं कहना चाहता हूं सोनिया गांधी व राहुल गांधी अकेले नहीं है। पूरे देश की जेल छोटी पड़ जाएंगी। उनके साथ जेल भरो आंदोलन भरने को तैयार हैं। जब-जब कोई खिलाफ बोलता है तब तब ईडी आती है।
लोकतंत्र बचाओ,देश बचाओ, अन्याय के विरुद्ध डरो मत, जब-जब मोदी डरता है, ईडी को आगे करता है पंक्ति लिखी तख्तियां लेकर कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक दीपचंद खेरिया,कांति मीणा, ललित यादव, अलवर शहर प्रभारी कविता शर्मा, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर,रोहिताश चौधरी,संजय यादव,गफूर खान,गिरीश डाटा,मुकेश सारवान,विनोद कुमारी सांगवान,चौथमल सैनी, सुर ज्ञानी मीणा,जफरु खान,उमरदीन,इम्तियाज हुसैन,हिरेंद्र शर्मा,हुकुम सिंह,सतीश भाटिया,बिजेंद्र महलावत,राजेंद्र पाल,राजेश कृष्ण सिद्ध,राकेश बैरवा,जाकिर हुसैन,अनिल वशिष्ठ,पंकज शर्मा, लीली यादव, अभय सैनी,सूरजमल कर्दम,जेडी आर्यन,प्रीतम मेंहदीरत्ता, बलराम यादव,जगदीश जाटव,दीपेंद्र सैनी,रवि मीणा, बलराम यादव,गौरीशंकर विजय, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें