शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कारों का निर्माण आज की आवश्यकता : बी के गीता - BHINMAL NEWS
![]() |
Creation-of-good-value-along-with-education-is-the-need-of-the-hour-B-K-Geeta |
शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कारों का निर्माण आज की आवश्यकता : बी के गीता - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 मई 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र में त्रिदिवसीय समर कैंप का समापन समारोह आयोजन किया गया ।
रिको अध्यक्ष जोगाराम चौधरी, एडवोकेट दिनेश हिंगड़ा, बी के बाबू भाई, बी के गीता राजयोग केंद्र प्रभारी की उपस्थिति में बच्चो की भाषण प्रतियोगिता की गई। जिसका विषय था, मेरा भारत महान और आओ धरती को बचाये । इस कार्यक्रम में 12 बच्चो ने अपनी प्रस्तुति दी। नृत्य प्रतियोगिता में प्यारा बचपन विषय पर 10 बच्चो ने प्रस्तुति दी । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषिराज ने प्राप्त किया ।
द्वितीय स्थान पर रसीला रही। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम शिवन्या, द्वितीय निराली, तीसरे स्थान पर प्रियांशी रही। तीसरे दिन की एक्टिविटी में बच्चो ने प्रभु के नाम पत्र लिखे । इसी प्रकार मूल्यवर्धक खेल भी खेले जिसमें सांप सीडी, एक्शन गेम जैसे अनेक गेम खेलें गये ।
समापन सत्र में बी के गीता ने शिक्षा के साथ संस्कारों की महत्ता समझायी। जिसमे बड़ों का आदर करना, नियमित अध्ययन करना, निर्भय होकर खुलकर बात करना, प्रातः जल्दी उठना, ध्यान करना आदि।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जोगाराम चौधरी ने अपने अनुभव से सभी को संघर्ष से ही सफलता मिलती है । ब्यावर से आये बाबू भाई ने मैडिटेशन सत्र कराया। दिनेश हिंगड़ा ने संस्था के समर कैंप के आयोजन की प्रशंसा की । बी के राधा बेन, बी के अंजलि बेन ने बच्चो के लिए बौद्धिक क्लास कराई। टोकन के आधार पर सभी बच्चो को कैंप की यादगार गिफ्ट दी गयी और विजेताओं को इनाम दिया गया । तीनो दिन बच्चों को शुद्ध सात्विक, पोष्टिक भोजन दिया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق