जालौर में दो तस्करों से बीस लाख रुपए की स्मैक बरामद
![]() |
Smack-worth-Rs-20-lakh-recovered-from-two-smugglers-in-Jalore |
जालौर में दो तस्करों से बीस लाख रुपए की स्मैक बरामद
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 12 मई 2025 ) राजस्थान में जालौर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 100 ग्राम स्मैक बरामद की है।
बिशनगढ़ पुलिस ने तस्करों से 100 ग्राम की लगभग 20 लाख रुपए की स्मैक जब्त की है। नाकाबंदी के दौरान आ रहे 2 बाइक सवारों को भी गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई 11 मई की रात सरहद तीखी के पास नेशनल हाईवे-325 पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस टीम का नेतृत्व थानाधिकारी निम्बसिंह ने किया, जो एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और एएसपी मोटाराम व वृताधिकारी गौतम जैन के सुपरविजन में गठित की गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश कुमार पुत्र मंगनाराम और भरत कुमार पुत्र अचलाराम (24 वर्ष) शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 ग्राम स्मैक और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मुकेश कुमार के खिलाफ पूर्व में चार आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से दो मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े हुए हैं। वहीं भरत कुमार पर भी पूर्व में एक आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस आरोपियों से स्मैक की सप्लाई चेन और खरीद-फरोख्त को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बिशनगढ़ थानाधिकारी निम्ब सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 11 मई को तीखी गांव की सरहद में नाकाबंदी की। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों की तलाश ली।
20 लाख की स्मैक पकड़ी
एसपी ने बताया- इसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के हेड पोस्ट ऑफिस रोड निवासी मुकेश कुमार (32) पुत्र मंगनाराम माली और एफसीआई कॉलोनी निवासी भरत कुमार (24) पुत्र अचलाराम माली के कब्जे से करीब 20 लाख रुपए की 100 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने स्मैक की तस्करी में उपयोग की गई बाइक को भी जब्त किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक ज्ञान चन्द यादव ने सोमवार को बताया कि रविवार को रात में पुलिस दल द्वारा रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीखी गांव के पास नाकाबन्दी करके वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे मुकेश कुमार माली(32) एवं भरत कुमार माली(24) को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि स्मैक की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी ज्ञान चंद यादव ने बताया कि जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन भौकाल के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम और वृताधिकारी जालोर गौतम जैन के सुपरविजन में एसएचओ बिशनगढ़ निम्ब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रही थी।
इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार मुकेश कुमार और भरत कुमार को रोका और तलाशी ली। तलाशी में उनके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने स्मैक और तस्करी में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।
एसपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं। अभियुक्त मुकेश कुमार के खिलाफ पहले से ही 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 2 मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित हैं। वहीं, अभियुक्त भरत कुमार के खिलाफ भी पहले एक मामला दर्ज है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये स्मैक कहां से लाए थे और इसे कहां बेचने वाले थे।
आरोपियों के खिलाफ पहले से मुकदमे दर्ज
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। मुकेश के खिलाफ 4 व भरत के खिलाफ 1 मामला पहले से दर्ज हैं। मुकेश कुमार मगनाराम माली के खिलाफ पहले से सायला व जालोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत व बालोतरा व जालोर में अन्य एक-एक मामला दर्ज हैं। वहीं अन्य साथी भरत माली के खिलाफ जालोर कोतवाली में एक मामला दर्ज हैं। कार्रवाई टीम में थानाधिकारी निम्ब सिंह, एएसआई मोटाराम, कॉस्टेबल हीर सिंह, रणवीर सिंह, राकेश, रतनलाल, परबत सिंह, राकेश जाट, जितेन्द्र कुमार, विशेष भूमिका कॉन्स्टेबल रतनलाल की रही।
आमजन से जालोर एसपी ने की अपील
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नागरिक नशे से दूर रहें एवं अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नशे की गिरफ्त में नहीं आने दें। अवैध मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वॉट्सऐप हेल्पलाइन नम्बर 7727050726 पर दी जाए।
महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर से जालोर में 2० लाख की स्मैक लेकर आ रहे थे तस्कर, 2 गिरफ्तार किया : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/ExcMyIXYPWs?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
إرسال تعليق