📰

23 सितम्बर 2025 बलिदान को लेकर जन प्रतिनिथि को दिया आमंत्रण – JALORE NEWS

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालौर ( 18 सितंबर 2025 ) जिला रावणा राजपूत महासभा एवं युवा महासभा जालोर के संयुक्त तत्वावधान में 23 सितम्बर 2025 को जिला मुख्यालय पर हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली के 107वें बलिदान दिवस पर भव्य समारोह एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय पर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।

मीडिया प्रभारी अर्जुनसिंह पंवार ने बताया कि बलिदान दिवस समारोह को लेकर रावणा राजपूत जिलाध्यक्ष राजूसिंह राजपूरा, युवा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह सिसोदिया एवं आयोजन समिति संयोजक गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, केबिनेट मंत्री एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग सहित जिले के सभी पांचों विधायकों, पूर्व विधायकों तथा भाजपा व कांग्रेस जिलाध्यक्षों को आमंत्रण पत्र भेंट कर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। साथ ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भी आमंत्रण पत्र दिया गया। सभी ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की है।


समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक गांव तक तहसील अध्यक्षों के माध्यम से आमंत्रण पत्र पहुँचाए जा रहे हैं। वहीं, दक्षिण भारत के कई शहरों में समाज की बैठकों का आयोजन कर जालोर में होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन हेतु पीले चावल वितरित किए जा रहे हैं।


मलेश्वर मठ जालोर में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाजबंधु एवं जिलेभर से लोग शामिल होंगे। शोभायात्रा एवं समारोह में मेजर दलपतसिंह देवली के शौर्य, बलिदान और देशभक्ति की गाथा को याद किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर समाज में विशेष उत्साह एवं जोश का माहौल है।

Leave a Comment