पत्रकार नटवर सिंह सिरोही
सिरोही ( 14 सितंबर 2025 ) ग्राम पंचायत बरलूट में रविवार को तारा संस्थान एवं एसबीआई फाउंडेशन के तत्वावधान में, जय अर्बुदा पपीता सप्लायर्स एवं श्री पार्श्वनाथ पपीता सप्लायर्स के सौजन्य से प्रजापति समाज धर्मशाला बरलूट में विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. डिंपल वैष्णव ने ग्रामीणों की आंखों की जांच कर उचित परामर्श दिया। शिविर प्रभारी नटवर सिंह ने बताया कि कुल 340 ग्रामीणों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 19 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उदयपुर रेफर किया गया।
स्वास्थ्यकर्मी हनी और महेंद्र मेघवाल ने मरीजों को नि:शुल्क चश्मे और दवाइयाँ वितरित की।

समाजसेवी जितेंद्र कुमार डायालाल प्रजापत ने बताया कि नेत्र जांच शिविर पुण्य कार्य है, जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों का उपचार आवश्यक होगा उनका समुचित इलाज किया जाएगा। तारा संस्थान की टीम 10 दिन बाद पुनः बरलूट आकर मरीजों की जांच कर आगे की चिकित्सा संबंधी परामर्श देगी।
ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शिविर का लाभ उठाया और इस पहल की सराहना की।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।