📰

जालोर जिले में सड़कों व पुलों की मरम्मत हेतु 345.66 लाख रुपये स्वीकृत – JALORE NEWS

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालौर ( 19 सितंबर 2025 ) आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने मानसून-2025 के दौरान आई अत्यधिक वर्षा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए जालोर जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरुत्थान हेतु 345.66 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। यह स्वीकृति जिला कलक्टर जालोर द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के आधार पर प्रदान की गई है।

स्वीकृत राशि में—

  • सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड जालोर के तहत तहसील व ब्लॉक जालोर के 36 कार्यों के लिए 83.55 लाख रुपये,

  • ब्लॉक सायला के 61 कार्यों के लिए 142.23 लाख रुपये,

  • सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड भीनमाल में तहसील व ब्लॉक जसवंतपुरा के 58 कार्यों के लिए 109.68 लाख रुपये शामिल हैं।

इस प्रकार कुल 155 कार्यों के लिए 335.46 लाख रुपये राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड जालोर के तहत तहसील व ब्लॉक जालोर के 17 कार्यों हेतु 10.20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

JALORE NEWS


खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

http://wa.me/918239224440

Leave a Comment