📰

भीनमाल में शुरू हुआ 8 दिवसीय “सनातन संस्कृति रक्षा शिविर”, 1800 से अधिक प्रतिभागी जुड़े

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार माणकचन्द भंडारी भीनमाल

भीनमाल ( 15 सितंबर 2025 ) सनातन संस्कृति के संरक्षण और युवा पीढ़ी में धर्म, अध्यात्म एवं राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भीनमाल के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में सनातन संस्कृति जागरण संघ के तत्वावधान में सोमवार को 8 दिवसीय सनातन संस्कृति रक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।

उद्घाटन हुआ भगवा ध्वज फहराकर

शिविर का उद्घाटन अतिथियों ने भगवा ध्वज फहराकर किया। आयोजन समिति सदस्य शंकरलाल सोलंकी ने बताया कि शिविर को लेकर युवाओं और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। अब तक 1800 से अधिक नामांकन हो चुके हैं। प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षक और प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था की गई है, जिसमें पुरुष और महिला वर्ग दोनों सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

गणमान्य रहे उपस्थित

उद्घाटन अवसर पर क्षेमंकरी माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कोलचंद सोनी, वाराहश्याम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम खेतावत, खेतलाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमाराम बंजारा, संतोषी माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष थानमल माली, महेश्वर महादेव मंदिर से जयरूपाराम माली, आर्य समाज प्रधान भंवरलाल जीनगर, लुंबनाथ सेवा समिति सचिव हरचंदराम मेघवाल, समाजसेवी गुमानमल जैन, जयरूपाराम फुलवारिया, आचार्य सत्यम आर्य एवं अभिलाषा आर्या सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

सुबह-शाम रहेगा प्रशिक्षण

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि शिविर का समय सुबह 5:30 से 7:30 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक रहेगा। इसमें 12 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति निशुल्क भाग ले सकता है। शिविर का प्रशिक्षण दिल्ली से आए अनुभवी आचार्य सत्यम आर्य एवं उनकी टीम देंगे।

22 सितंबर को होगा भव्य समापन

यह शिविर 22 सितंबर को नवरात्र स्थापना के दिन संपन्न होगा। समापन अवसर पर प्रशिक्षित बालक-बालिकाओं द्वारा शौर्य प्रदर्शन प्रस्तुत किया जाएगा तथा 151 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।


शिविर के उद्घाटन अवसर पर सैकड़ों प्रशिक्षणार्थियों, नगर के गणमान्य नागरिकों और सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्यों की मौजूदगी ने माहौल को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया।

Leave a Comment