गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू
जालोर( 25 अगस्त 2025 ) शहर में गणेश चतुर्थी का उल्लास धीरे-धीरे चरम पर पहुंचने लगा है। शांति नगर बी ब्लॉक एवं इंद्रानगर कॉलोनी स्थित श्री विनायक मित्र मंडल की ओर से इस वर्ष 8वाँ गणपति महोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। मंडल की ओर से हुई बैठक में बताया गया कि 27 अगस्त बुधवार से 31 अगस्त रविवार तक 5 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी।
ऐसे होगा आयोजन का शुभारंभ
मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि 27 अगस्त को सायं 4:15 बजे गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी। इसके बाद महिला भजन संध्या और बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
प्रत्येक दिन होंगे खास कार्यक्रम
- 28 अगस्त (गुरुवार): बच्चों का एकल नृत्य व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता
- 29 अगस्त (शुक्रवार): फैन्सी ड्रेस शो एवं मारवाड़ी नृत्य
- 30 अगस्त (शनिवार): सामूहिक नृत्य, महाआरती एवं छप्पन भोग प्रसादी
- 31 अगस्त (रविवार): दोपहर बाद आरती के उपरांत शोभायात्रा निकलेगी। ढोल-डीजे की गूंज और भक्तों की जयकारों के बीच गणपति बप्पा का धूमधाम से विसर्जन किया जाएगा।
आरती और श्रद्धा का वातावरण
मंडल ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सायं 8 बजे आरती आयोजित होगी। कॉलोनी वासी और भक्तगण एक साथ मिलकर भक्ति और उत्सव का संगम रचेंगे।
मंडल का आह्वान
श्री विनायक मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने समस्त कॉलोनीवासियों व समाजजनों से इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।