📰

गजेंद्र देवासी का भारत स्काउट गाइड संस्थान द्वारा किया स्वागत

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 अगस्त 2025 ) शहर के करड़ा रोड स्थित आथमनावास महादेव मंदिर परिसर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ व महाकवि माघ विकास संस्थान के तत्वावधान गजेन्द्र देवासी सीबीईओ का स्वागत किया गया। सरस्वती माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l 

Gajendra-Dewasi-was-welcomed-by-Bharat-Scout-Guide-Institute

कार्यक्रम में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, प्रेमाराम बंजारा, ओमप्रकाश महेश्वरी, दिनेश दवे प्रदेश महामंत्री, नारायणसिंह राव आर पी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, डॉ घनश्याम व्यास सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ,ओम प्रकाश महेश्वरी, मांगीलाल गहलोत के विशिष्ठ आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ आयोजित किया गया। गजेंद्र देवासी ने मनुष्य जीवन में प्रज्ञा कौशल विकास की प्रासंगिकता व उपादेयता पर विस्तार से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड विश्व स्तरीय सबसे बडा वर्दी धारी अनुशासित संस्थान है ‌। दिनेश दवे प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन ने कहा की 36 कौम में राष्ट्र निर्माण, सामाजिक, सांस्कृतिक व समरसता प्रकल्प के तहत एकता के महान पर्व पर विप्र फाउंडेशन परिवार, भारत स्काउट गाइड कार्य कर रहा है।
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं स्काउट गाइड संस्थान के जन संपर्क प्रभारी माणकमल भंडारी ने कहा कि अपने जीवन के श्रेष्ठ तरीके से जीने में अनुशासन की कार्य व्यवस्था भारत स्काउट गाइड का महत्व पूर्ण स्थान है l प्रेमाराम बंजारा व ओमप्रकाश माहेश्वरी ने भी स्काउट गाइड को प्रेरक बताया l उपस्थित गणमान्यों के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना राष्ट्र अभ्युदय में 36 कौम की प्रज्ञा कौशल विकास, पर्यावरण चेतना, ऊर्जा संरक्षण में जनसामान्य की सहभागिता की बात कही l डॉ घनश्याम व्यास ने कहा कि संस्था द्वारा कई प्रकल्प के अवसर पर हुनर के लिए प्रकल्प, सांस्कृतिक कार्यक्रम एक आपस में भाई चारा प्रेम को प्रगाढ़ करता है l दिनेश दवे प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन 1 सी ने समापन कार्यक्रम आयोजन पर स्वागत भाषण दिया l


डॉ घनश्याम व्यास ने कहा कि माणकमल भंडारी इस राष्ट्र व्यापी प्रकल्प के प्रचार प्रसार में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है, उनको संबल देने हेतु आव्हान किया गया l कार्यक्रम का संचालन डॉ घनश्याम व्यास ने किया l
इस अवसर पर माणकमल भंडारी,
प्रेमाराम बंजारा, वासुदेव अवस्थी, नरोतम त्रिवेदी, मनीष दवे, मुकेश सोलंकी, वजाराम  देवासी, सुजानाराम देवासी, लीलाराम देवासी, बेसराराम देवासी, मांगीलाल गहलोत, मोहब्बतसिंह सहित कई कार्यकर्ता बंधु -भगिंनी व मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment