📰

जीर्णोद्वार के साथ नवनिर्मित गणपति मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा 27 अगस्त गणेश चतुर्थी को – JALORE NEWS

By Shravan Kumar Oad

Published on:

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारिया जोरो पर, बुधवार शाम हुआ कार्यालय का उद्घाटन – Preparations for Pran Pratishtha are in full swing, the office was inaugurated on Wednesday evening
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 21 अगस्त 2025 ) शहर के गणेश चौक स्थित नवनिर्मित (जीर्णोद्वार) गणपति मन्दिर में 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी) को श्री गणपति, पद्मावती एवं वरुणदेव की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।


श्री गणपति महोत्सव समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश रामावत ने बताया कि शहर के गणेश चौक स्थित गणपति मन्दिर का जीर्णोद्वार कर नव निर्माण हुआ है जिसमें आगामी 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी) के दिन भगवान श्री गणपति, पद्मावती एवं वरुणदेव की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बुधवार को कार्यालय का विधिवत उद्घाटन पंडित प्यारेलाल शर्मा के द्वारा पूजा अर्चना कर मंत्रोंच्चारण के साथ किया गया।

इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक और समिति के गोकुल नारायण अरोड़ा, जगदीश रामावत, जगदीश सोनी, भूपेंद्र सोनी, अक्षय सोनी, शंकरलाल प्रजापत, जीवाराम माली, मधुसूदन गुप्ता, माधव अरोड़ा, कमल गुप्ता, मनमोहन अरोड़ा, त्रिभुवन दवे, ललित वैष्णव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

तीन दिवसीय होगा प्रतिष्ठा महोत्सव

श्री गणपति महोत्सव समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश रामावत ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 25 अगस्त सोमवार से 27 अगस्त बुधवार तक तीन दिन चलेगा जिसमें प्रथम दिवस सोमवार को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक मंगलाचरण एवं कन्या पूजन के साथ जलयात्रा प्रारम्भ होगी, जलाशय पर वरुण पूजन, कलश पूजन, पूजन मंडप में कलश स्थापना, कन्याओं को भोजन करवाकर दक्षिणा दान दिया जायेगा। तत्पश्चात 9.30 बजे से 11 बजे तक गणेश गौरी के साथ मंडप प्रवेश, मण्डपांग गणपति पूजन, पुण्यहवाचन सहित अग्नि स्थापना, ग्रह स्थापना एवं सायंकालीन पूजन व आरती होगी।

द्वितीय दिवस मंगलवार 26 अगस्त को पंचांग पूजन, नित्य पूजन के साथ प्रधान हवन प्रारम्भ, स्थापित देवताओं के लिये आहुति शान्तिक पौष्टिक कर्म मूर्तियों का देव संपन्, प्रासाद वास्तु, प्रसाद पूजन, कूर्म शिला पूजन शय्याधिवास एवं सायंकालीन आरती के साथ रात्रि आठ बजे से प्रसिद्ध भजन गायक छोटूसिंह रावणा एवं मंदसौर की अधिष्ठा अनुष्का द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। तृतीय व अंतिम दिवस बुधवार गणेश चतुर्थी को प्रातः 11 बजे देव उत्थापन, तोरण वंदन, मोबण स्थापन, मूर्ति स्थापन, शिखर कलश स्थापना, ध्वजा दण्ड स्थापना, सभी मूर्ति स्थापना के साथ पूजन, पुष्प वर्षा, तोप धमाका, महाआरती, प्रसाद वितरण, मण्डपांग देवता विसर्जन, साधु महात्माओं का सम्मान एवं भेंट पूजा, चढ़ावे वालों का सम्मान तथा महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम की पूर्णाहुति होगी।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारिया जोरो पर
तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे शहर में उत्साह का वातावरण बना हुआ है साथ ही कार्यक्रम की तैयारिया जोरो पर चल रही है। पूरे सदर बाजार को सजाया जा रहा है। मंदिर को अत्यंत आकृषित सजाने का कार्य किया जाकर फूलों व लाइटिंग से सजाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने हेतु विभिन्न कार्य समितियों का गठन किया गया है।

Leave a Comment