📰

राजस्थान पंजाबी खत्री सभा ने जनगणना को लेकर बनाई रणनीति – BHINMAL NEWS

By Shravan Kumar Oad

Published on:

राजस्थान पंजाबी खत्री सभा ने जनगणना को लेकर बनाई रणनीति – BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 21 अगस्त 2025 ) जनगणना को देखते हुए राजस्थान के समस्त पंजाबी खत्री सभा ने राष्ट्रीय स्तर पर विशेष मुहिम चलाने का निर्णय लिया है।
सभा के राष्ट्रीय सह विस्तारक गुलशनकुमार नागी ने बताया कि इस बार जनगणना में पंजाबी खत्री समाज अपनी पहचान मजबूत तरीके से दर्ज करवाएगा। प्रदेश अध्यक्ष संजीव तलवार व सचिव प्रवीण गुलाटी ने कहा कि आज भी देश के कई राज्यों और ज़िलों में संगठन की पहुँच पूरी तरह नहीं है। इसलिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक पंजाबी खत्री अपने परिवार की जानकारी सही रूप से दर्ज करवाए। जिसमें जाति खत्री और भाषा पंजाबी अवश्य लिखी जाए।
राजस्थान पंजाबी सभा ने प्रस्ताव रखा है कि एक विशेष कमेटी का गठन किया जाए और हर राज्य के लिए प्रभारी नियुक्त किए जाएँ। प्रत्येक प्रभारी के साथ पाँच-पाँच सदस्यों की टीमें बनाई जाएँगी, जो अपने-अपने प्रदेशों में जाकर समाज को जागरूक करेंगी ।
राजस्थान पंजाबी सभा के जिलाध्यक्ष धीरज कक्कड़ ने बताया कि टीमों का गठन कर जिला वार कार्य सोपा जाएगा। विभिन्न शहरों में पंजाबी समाज से संपर्क स्थापित करना। जनगणना में पहचान दर्ज कराने के महत्व को समझाना। समस्त पंजाबी खत्री सभा का बैनर तथा अन्य प्रचार-प्रसार की गतिविधियाँ चलाना।
बयाना जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार शर्मा ने कहा कि यह अभियान केवल वर्तमान पीढ़ी ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों की पहचान और अस्तित्व को सुरक्षित करने के लिए भी अत्यंत ज़रूरी है।

Leave a Comment