📰

उम्मेदाबाद में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बीमारियों का खतरा मंडराया

By Shravan Kumar Oad

Published on:


उम्मेदाबाद में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बीमारियों का खतरा मंडराया

रमेश परमार, उम्मेदाबाद

उम्मेदाबाद ( 21 अगस्त 2025 ) ग्राम पंचायत उम्मेदाबाद के वार्ड संख्या 21 स्थित मेघवालों के मोहल्ले में रामदेव मंदिर मुख्य मार्ग स्टैंड के पास भारी बरसाती पानी जमा होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने और सीसी रोड की ऊंचाई बढ़ा देने के कारण मोहल्ले का बरसाती पानी अब घरों और गलियों में भर गया है।

बदबू और मच्छरों का प्रकोप

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पानी भरने से रोजमर्रा की आवाजाही बाधित हो रही है। गली-मोहल्लों में कीचड़, गंदगी और बदबू फैल गई है। वहीं, रुके पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। लोग दहशत में जी रहे हैं।

प्रशासन की लापरवाही पर ग्रामीणों में रोष

ग्रामीणों का कहना है कि समस्या से ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधियों को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम सेवक को फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं हुआ और सरपंच ने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा। इस लापरवाही से ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है।

हर साल वही हाल

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का हर सीजन इसी तरह गुजरता है, लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ। यदि जल्द ही पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो स्थिति और विकट हो सकती है।

ग्रामीणों की मांग

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत जल निकासी की व्यवस्था करने और बस्ती को जलभराव से राहत दिलाने की मांग की है।


Leave a Comment