📰

भीनमाल में संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह का भव्य स्वागत, कहा – “देशहित में प्रशासन और जनता दोनों का सहयोग जरूरी”

By Shravan Kumar Oad

Published on:

bhinmal-sambhagiya-aayukt-pratibha-singh-samman-2025

भीनमाल।
स्थानीय विकास भवन में रविवार को एक खास मौके पर शहरवासियों ने संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह का पलक-पावड़े बिछाकर शानदार अभिनंदन किया। यह आयोजन अखिल भारतीय महाकवि माघ विकास संस्थान और राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की ओर से किया गया।

दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत महाकवि माघ की तस्वीर के सामने दीप जलाकर और प्रार्थना के साथ की गई। इस अवसर पर एडीएम दौलतराम चौधरी, एसडीएम मोहित कासनियां, नागरिक कल्याण मंच अध्यक्ष माणकमल भंडारी, दिनेश दवे (प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन), डॉ. घनश्याम व्यास (सचिव, स्काउट गाइड), पारस मोदी, हाजी सतारखां, नारायणसिंह राव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रतिभासिंह का संदेश

अपने संबोधन में डॉ. प्रतिभासिंह ने कहा कि –

“शिक्षा और संस्कार जीवन को श्रेष्ठ बनाते हैं और राष्ट्र के विकास में सहायक हैं।”

उन्होंने भारत स्काउट गाइड को राष्ट्र सेवा का एक अनोखा प्रकल्प बताया और कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को सही मायनों में जनता तक पहुँचाना ही असली जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से देशहित में सरकार और प्रशासन को पूरा सहयोग देने की अपील की।

एकता और सांस्कृतिक विरासत पर जोर

प्रदेश महामंत्री दिनेश दवे ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में 36 कौम की सामाजिक एकता सबसे बड़ी ताकत है। वहीं डॉ. घनश्याम व्यास ने बताया कि संस्थान के विभिन्न प्रकल्प सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भाईचारा और प्रेम को और मजबूत करते हैं

प्रेस क्लब का विशेष सम्मान

प्रेस क्लब ऑफ भीनमाल की ओर से अध्यक्ष माणकमल भंडारी और सचिव मुकेश सोलंकी ने आयुक्त प्रतिभासिंह को भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर भेंट की और उन्हें जल्द फिर से आने का न्यौता दिया।

माघ सेवा सम्मान

कार्यक्रम में सुरेश मेवाड़ा (निजी सचिव, जिला कलेक्टर) को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए “माघ सेवा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रेमाराम बंजारा, ओमप्रकाश माहेश्वरी, मीना शर्मा (जिला अध्यक्ष महिला विंग, विप्र फाउंडेशन), रिंकू वैष्णव, मनीष दवे, मुकेश शर्मा, मांगीलाल गहलोत और अन्य कई कार्यकर्ता व शहरवासी शामिल हुए।

Leave a Comment