📰

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का भव्य स्वागत, सरकार के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान पर कसा तंज

By Shravan Kumar Oad

Published on:

ravindra-singh-bhati-welcome-jalore-tree-campaign-controversy

जालोर (श्रवण कुमार ओड़) – शुक्रवार शाम जालोर ने एक ऐतिहासिक नजारा देखा। शिव के निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी जैसे ही जालोर मुख्यालय पहुंचे, समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था।
नए बस स्टैंड से लेकर सिरे मंदिर रोड तक हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए और पूरा इलाका “भाटी जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

विधायक भाटी सबसे पहले पीर गंगनाथ जी महाराज के दर्शन के लिए सिरे मंदिर पहुंचे। वहां भी पुष्पवर्षा और जयकारों के बीच उनका ज़बरदस्त स्वागत हुआ। इस मौके पर जसवंत सिंह राठौड़ देसु, कृष्णपाल सिंह राखी, जगदीश बिश्नोई, जितेंद्र सिंह बालोत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कहा जा सकता है कि जालोर में भाटी के आगमन को लेकर जनता का उत्साह चरम पर था और सड़कों पर मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा।

भाटी का बड़ा बयान: “हवाई वादों से नहीं, असल पेड़ों को बचाइए”

धार्मिक यात्रा के दौरान भाटी ने सरकार के चर्चित अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” पर सीधा सवाल खड़ा किया।
उन्होंने कहा –
“सरकार करोड़ों रुपए इस योजना पर खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि जीवनदायिनी खेजड़ी के पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं। असली ज़रूरत नए पेड़ लगाने से ज्यादा उन पुराने पेड़ों को बचाने की है, जो सालों से खड़े हैं। ये ठीक वैसा है जैसे एक मकान गिराकर नया बनाने की सोच, जबकि पुराने मकान की देखभाल भी की जा सकती है।”

जालौर के दौरे पर आए रविन्द्र सिंह भाटी ने मीडिया से रूबरू हुए और कहां कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही बड़ा दिन है जालोर में ऐसा क्यों कहां जानें – JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो – 👇👇
https://youtu.be/46Jk9J9cFm8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद

भाटी ने आगे राजस्थान की अमृता देवी बिश्नोई और विश्नोई समाज के बलिदान को याद किया और कहा कि पेड़ों और पर्यावरण की रक्षा केवल विश्नोई समाज की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे 36 कौम का कर्तव्य है।

जनता को दिया बड़ा संदेश

अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए भाटी ने कहा –
“आप सबने मुझे हीरो बना दिया है। मेरा धर्म जनता के साथ खड़ा रहना है। मैं वही करूंगा जो जनता और प्रकृति के हित में सही होगा।”

उनके इस बयान के बाद जालोर ही नहीं, पूरे प्रदेश में सरकारी अभियानों बनाम असल पर्यावरण संरक्षण को लेकर नई बहस छिड़ गई है।

Leave a Comment