📰

जालोर: जसवंतपुरा ब्लॉक कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, जीवाराम चौहान बने अध्यक्ष

By Shravan Kumar Oad

Published on:

jalore-jaswantpura-congress-new-team-2025

जालोर (श्रवण कुमार ओड़)।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश संगठन महासचिव ललित तुनवाल ने जालोर जिले की जसवंतपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। यह सूची कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल को प्रेषित की गई।

जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक कांग्रेस की इस नई टीम में युवा और अनुभवी चेहरों को शामिल किया गया है।

मुख्य पदाधिकारी

  • ब्लॉक अध्यक्ष: जीवाराम चौहान
  • संगठन महासचिव: मोहब्बत सिंह
  • उपाध्यक्ष: गब्बर सिंह, करताराम, भूताराम, घूनाराम, इम्तियाज छीपा, नगजीराम, पारसमल सेन, भबूतमल, जीवाराम, कृष्ण कुमार
  • महासचिव: चतराराम, उदाराम, समतीराम, राकेश कुमार, अरविन्द कुमार, वचनाराम, श्रवण कुमार, घेवाराम, अनवर खान, अशोक कुमार
  • प्रवक्ता: अर्जुन कुमार, जितेंद्र कुमार
  • कोषाध्यक्ष: सुरेश कुमार
  • सचिव: नागाराम, सुरेश कुमार, लीलाराम, हाजाराम, रमेश कुमार, हीराराम, शेरसिंह, मदन, वचनाराम, भरत कुमार
  • सोशल मीडिया प्रभारी: नगजीराम, प्रवीण कुमार

कार्यकारिणी सदस्य

मुकेश कुमार, बाबूराम, अकबर, मेवाराम, चमनाराम, हंसाराम, बागाराम, निमनाथ, माफाराम, महेश कुमार, करनाराम, भावाराम, नगजीराम, जेसूराम, कानाराम।

संगठन को मिलेगी मजबूती

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस नई कार्यकारिणी के गठन से ब्लॉक स्तर पर संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि यह टीम क्षेत्र में कांग्रेस को और अधिक सक्रिय करेगी।

Leave a Comment