(
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल)
भीनमाल ( 25 अगस्त 2025 ) जैन धर्म के अनुयाईयों के आठ दिन का महा पर्व पर्युषण शुरू हो चुका है। इन आठ दिनों में पूर्ण रूप से अहिंसा का पालन किया जाता है। इसी को लेकर ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेज कर संवत्सरी महा पर्व एवं गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को मांस की बिक्री बंद रखने का आदेश जारी करने का आग्रह किया है।
मेहता ने ज्ञापन में बताया है कि बुधवार को अन्य कई जगहों पर भी मांस की बिक्री बंद रखने के आदेश जारी हो चुके हैं।
संवत्सरी महा पर्व जो जैन धर्म का महा पर्व है एवं गणेश चतुर्थी जो हिन्दू समाज का धार्मिक पर्व है। इस हेतु बुधवार को मांस की बिक्री बंद रखने के लिए नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने भी जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर अनुरोध किया है कि इस दिन मांस की बिक्री बंद रखने के आदेश देकर जैन धर्म के एवं हिन्दू धर्म के अनुयाई लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए शीघ्र आदेश जारी करे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।