📰

सैकड़ों शिक्षकों की मौजूदगी में निर्विरोध गठित हुई नई कार्यकारिणी

By Shravan Kumar Oad

Published on:


सायला में शिक्षक संघ राष्ट्रीय का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

जालोर (श्रवण कुमार ओड़)।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की सायला उपशाखा का वार्षिक अधिवेशन सायला कस्बे के एक निजी विद्यालय में बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में सैकड़ों शिक्षकों ने भागीदारी की। इस अवसर पर ब्लॉक की नवीन कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध रूप से किया गया, जिसने शिक्षकों में उत्साह का संचार किया।

चुनाव प्रक्रिया

जिला संगठन की ओर से चुनाव अधिकारी के रूप में नारायण सिंह राठौड़ और ललित ओझा के नेतृत्व में शंभुसिंह एवं उदय सिंह चौहान सहित चार सदस्यीय दल अधिवेशन स्थल पर पहुंचा। चुनाव अधिकारियों ने पूरी कुशलता से प्रक्रिया संचालित की और सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।

नवीन कार्यकारिणी

  • हडमताराम गुरु – अध्यक्ष
  • अशोक कुमार गर्ग – मंत्री
  • सरिता बराला – महिला मंत्री
  • सुजान सिंह – कोषाध्यक्ष
  • देशराज यादव – अध्यापक प्रतिनिधि
  • अनिल कुमार – संस्कृत शिक्षक प्रतिनिधि
  • रोहताश – कम्प्यूटर अनुदेशक प्रतिनिधि

🗣 पदाधिकारियों के बयान

अध्यक्ष हडमताराम गुरु ने कहा –
“यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। संगठन ने जो विश्वास जताया है, उसे पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाऊंगा। हमारा लक्ष्य शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाना और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना होगा।”

मंत्री अशोक कुमार गर्ग ने कहा –
“संगठन सेवा और समर्पण से ही मजबूत होता है। हम सभी शिक्षकों को साथ लेकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करेंगे। शिक्षक ही समाज के सच्चे मार्गदर्शक हैं और इस मार्गदर्शन को प्रभावी बनाने के लिए हम पूरी क्षमता से कार्य करेंगे।”

महिला मंत्री सरिता बराला ने कहा –
“महिला शिक्षकों की भागीदारी संगठन को नई दिशा देती है। हमें मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना है।”

गरिमामय उपस्थिति

इस अवसर पर एसीबीईओ नेमाराम चौधरी, शिक्षाविद् डॉ. नन्दलाल दवे, अमरसिंह, अर्जुन भारती, सुरजसिंह चंदा, किशोर सिंह, रमेश सिंह, ललित ठाकुर, सुरेश शर्मा, श्रीराम शर्मा, विक्रम सिंह, निशा, पुष्पा, अर्जुनसिंह, कानसिंह, रमेश राठौड़, गुमानसिंह, रघुवीर सिंह, हेमेंद्र भाटी, हरिसिंह, मनोहर लाल समेत ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

अभिनंदन समारोह

कार्यक्रम के समापन पर नवगठित कार्यकारिणी का माल्यार्पण और साफा पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया। उपस्थित शिक्षकों ने संगठन की एकजुटता को शिक्षा उत्थान का आधार बताते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।


Leave a Comment