जालोर में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 28 खिलाड़ी चयनित
जालोर ( 25 अगस्त 2025 ) वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकैडमी के तत्वाधान में जालोर जिला जूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदनसिंह चंपावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“खेल केवल शारीरिक दक्षता नहीं, बल्कि जीवन के सभी मानवीय मूल्यों का आधार है। सच्चा खिलाड़ी अपने जीवन में ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, धैर्य, बल और बुद्धिमत्ता का स्वाभाविक रूप से समावेश करता है। खेल से ही व्यक्तित्व निर्माण संभव है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लॉक अध्यक्ष मीना परमार ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर ब्लॉक मंत्री मनोज दवे, ब्लॉक कोषाध्यक्ष जयेश सुन्देशा व गोविंद परमार उपस्थित रहे।
28 खिलाड़ी हुए चयनित
जालोर जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में कुल 28 बालक-बालिकाओं ने विभिन्न भार वर्गों में स्थान बनाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनमें से विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता भरतपुर के लोहागढ़ में आयोजित होगी।






खिलाड़ियों का उत्साह और मार्गदर्शन
कार्यक्रम की शुरुआत में रामदेव स्पोर्ट्स अकैडमी के कोच प्रीतमसिंह ने जिले की उभरती प्रतिभाओं का परिचय दिया और खिलाड़ियों से और अधिक मेहनत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर खेलो इंडिया बास्केटबॉल कोच इमरान खान, अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी छवि चौधरी, हिमानी वैष्णव, निर्णायक मंडल से दुष्यंत राव, ईश्वरसिंह, दीपाराम, भूपेंद्रसिंह, केराराम सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी मौजूद रहे।
👉 इस प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर जाने का अवसर प्रदान किया, बल्कि जिले में खेल संस्कृति और खेल भावना को भी नई दिशा दी।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।