📰

धुम्बड़िया ग्राम में गणपति स्थापना, पूजा-अर्चना में उमड़ा जन-सैलाब

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल

भीनमाल ( 28 अगस्त 2025 ) निकटवर्ती ग्राम धुम्बड़िया के आथमनावास में गणपति स्थापना का भव्य आयोजन हुआ। गणपति मूर्ति की स्थापना से पूर्व श्रद्धालुओं ने महादेव मंदिर जाकर विशेष पूजा-अर्चना की, जिसके बाद आथमनावास में विधिविधानपूर्वक गणपति की मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर माहौल भक्तिमय रहा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा एवं महाआरती में शामिल हुए।

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि आयोजन में किसान नेता गणेशाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश विश्नोई, ओमप्रकाश चौधरी, खीमसिंह राठौड़, ईश्वरलाल दवे, हमसिंह राठौड़, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश दवे, कांतिलाल दवे, मुकेश त्रिवेदी, बगदाशंकर दवे, गणपत दवे, भीमाशंकर त्रिवेदी, मीठालाल दवे, प्रवीण बोहरा, किशनसिंह राव, शंकरदास वैष्णव, महेंद्र जीनगर, महिला मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामवासियों ने इसे सामाजिक व धार्मिक एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से गांव में आपसी भाईचारा और सद्भावना और भी मजबूत होती है।

Leave a Comment