पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
वर्षों पुरानी मांग पूरी, जालोर–रेवतड़ा–बागोड़ा मार्ग होगा सुगम – Years old demand fulfilled, Jalore-Revtada-Bagoda road will be smooth
जालोर ( 28 अगस्त 2025 ) जिलेवासियों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जालोर विधानसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए जवाई नदी पर ब्रिज निर्माण के लिए 24.95 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार जालोर–रेवतड़ा–बागोड़ा बाईपास मार्ग (स्टेट हाईवे 346A) पर यह पुल बनाया जाएगा। इस काम के लिए कुल 25 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है, जिसमें से 24.95 करोड़ रुपए वित्तीय स्वीकृति के रूप में मंजूर किए गए हैं।
मुख्यमंत्री और मंत्री मंडल का आभार
भाजपा जिला प्रवक्ता दिनेश महावर ने बताया कि यह सौगात मुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक जोगेश्वर गर्ग के अथक प्रयासों से संभव हुई है। उन्होंने लगातार सरकार के समक्ष इस मांग को उठाया और अंततः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी ने इस कार्य के लिए हरी झंडी दे दी।
आमजन को मिलेगा लाभ
इस ब्रिज के बनने से जालोर से रेवतड़ा और बागोड़ा तक का संपर्क मार्ग सायला होकर सीधा जुड़ जाएगा। इससे हजारों ग्रामीणों की वर्षों से चली आ रही परेशानी दूर होगी।
ब्रिज निर्माण से न सिर्फ परिवहन सुगम होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान हो जाएगी।
विकास की नई राह
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल के बनने से जालोर जिले में विकास की नई राह खुलेगी और ग्रामीण इलाकों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।


श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।