
(माणकमल भंडारी, भीनमाल)
भीनमाल।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के तत्वावधान में सितंबर माह में 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर और 151 कुंडीय महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
14 से 22 सितंबर तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर
संगठन के वरिष्ठ सदस्य और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र देवासी ने जानकारी दी कि 14 से 22 सितंबर तक नीलकंठ महादेव मंदिर में “सनातन संस्कृति रक्षा शिविर” आयोजित होगा।
इस शिविर में दिल्ली के आचार्य सत्यम देव और उनकी टीम द्वारा बच्चों को शस्त्र, शास्त्र, योग, अध्यात्म और व्यायाम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- शिविर का समय सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक रहेगा।
- इसमें करीब 700 बालक-बालिकाओं के भाग लेने की उम्मीद है।
- शिविर के लिए नामांकन 1 सितंबर से शुरू होगा और 12 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति इसमें भाग ले सकेगा।
22 सितंबर को शौर्य प्रदर्शन और महायज्ञ
शिविर के समापन अवसर पर 22 सितंबर को नगरवासियों के सामने बच्चों का शौर्य प्रदर्शन होगा। इसी दिन 151 कुंडीय महायज्ञ भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों सनातन धर्मावलंबी भाग लेंगे।
महायज्ञ के लिए नामांकन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी। कोई भी व्यक्ति सपरिवार, जोड़े सहित या अकेले इसमें भाग ले सकता है। खास बात यह है कि इसमें कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
संतों और राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति
इस महायज्ञ और शिविर के समापन समारोह में देशभर से सुप्रसिद्ध संत, विद्वान, विचारक और राष्ट्रीय स्तर के संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। इससे आयोजन का महत्व और भी बढ़ जाएगा।
बैठक में बनी रणनीति
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योजना तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस अवसर पर वाराह श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम खेतावत, शंकरलाल सोलंकी, प्रभुराम जीनगर, वालाराम मौर्य, राजूसिंह माली, ओटाराम मेघवाल, दीपाराम माली, गजेंद्र देवासी, बाबूलाल जीनगर, भीमराज मोदी, सुखराज माली, नटवरलाल जीनगर, छोगाराम माली, फगलूराम मेघवाल, ताराराम पाउआ, शोभापुरी गोस्वामी, शंकरलाल गहलोत, मोहनलाल आंजना, अर्जुन बंजारा, ठाकराराम मेघवाल, मेवाराम राणा, जितेंद्र सोनी, पोपटलाल पाउआ, राहुल जीनगर, इंद्रसिंह आर्य, रुपनाथ कालबेलिया, संजय सुखाडिया, ईश्वरलाल मेघवाल, आर्य राहुल बंजारा, आर्य रोहित मेघवाल, करण बंजारा, राव विक्रमसिंह आर्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ धार्मिक नहीं बल्कि संस्कार और संस्कृति से जुड़ाव का भी बड़ा अवसर होगा।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।