अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ जालौर ने किया स्वागत अभिनंदन – JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 2 अक्टूबर 2025 ) अल्पसंख्यक अधिकारी, कर्मचारी महासंघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हारून खान ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को शामिल करने की घोषणा की ।
जालौर शहर स्थित दरगाह गेबनशाह गाजी परिसर में सोमवार को अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष रमजान खान के सरपरस्ती में नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया गया




जिला अध्यक्ष रमजान खान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सामान्य चिकित्सालय जालोर को प्रदेश सचिव व फिरोज अली वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेटा को सयुक्त सचिव नियुक्त किया गया ।
महासंघ के जिला अध्यक्ष रमजान खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व महामंत्री फिरोज खान प्रधानाचार्य ने नव नियुक्त प्रदेश सचिव व सयुक्त सचिव को माला व साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने इनका माला पहनाकर स्वागत किया l
इस अवसर पर प्रदेश सचिव शहजाद खान ने कहा की संगठन की मजबूती के लिए एक जुट होकर जमीन से जुड़कर काम करना होगा और अल्पसंख्यक अधिकारीकर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करना होगा वही कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष रमजान खान, महा मंत्री फिरोज खान , फिरोज अली, रोडवेज से रिटायर मोहम्मद यासीन चढ़वा, प्रधानाचार्य अमज़द खान,अयूब शेख ने भी संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए , संचालन वरिष्ठ अध्यापक नूर मोहम्मद ने किया l
इस मौके पर खुर्शीद खान हब्शी ,,असलम खान पीटीआई, गुलज़ार अली एसएनओ, पूर्व पार्षदअयूब शेख , शाहीन स्कूल के अल्ताफ अली,,सद्दाम हुसैन, गुलजार खान, रफीक मोहम्मद, सिराजुद्दीनखान, इरफ़ान खान, एजाज अली, जाकिर अली, लियाकत अली, अमजद खान, मुश्ताक खान, जानशेर खान,, जहांगीर खान, इमरान खान, इंसाफ अली, जलाल खान, बरकत खान, व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।