
जालोर (श्रवण कुमार ओड़) – राज पुष्पक नगर कॉलोनी के लोग अपनी परेशानियों से तंग आकर मंगलवार को एकजुट होकर नगर परिषद पहुँचे। कॉलोनीवासियों ने आयुक्त दिलीप कुमार माथुर को ज्ञापन सौंपा और तुरंत समाधान की मांग की। इस मौके पर भाजपा नगर मंत्री चतराराम गहलोत और पूर्व पार्षद दिनेश बारोट भी मौजूद रहे।

सड़क 30 फीट की जगह बनी सिर्फ 12 फीट
कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी की मुख्य सड़क मूल रूप से 30 फीट चौड़ी थी। लेकिन निर्माण के दौरान इसे घटाकर सिर्फ 12 फीट बना दिया गया। नतीजा ये है कि सड़क के दोनों ओर गहरे गड्ढे रह गए हैं। लोग रोज़ाना हादसों के डर में जी रहे हैं और राह चलना मुश्किल हो गया है।
नाले को कर दिया गया बंद, बरसात में खतरा
लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पीछे बना नाला भी बंद कर दिया गया है। इस वजह से बरसात के दिनों में पानी आसपास की कॉलोनियों में भरने का खतरा बना हुआ है। कॉलोनीवासियों ने मांग रखी कि तुरंत जेसीबी लगवाकर नाले को फिर से खोला जाए, ताकि जलभराव की समस्या से छुटकारा मिले।
सीवरेज लाइन के टूटे ढक्कन – बच्चों पर मंडरा रहा खतरा
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कॉलोनी के अंदर लगी सीवरेज लाइन के ढक्कन टूट चुके हैं। इससे बच्चों और राहगीरों की जान पर खतरा बना हुआ है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
आंदोलन की चेतावनी
कॉलोनीवासियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।