📰

मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, बेरोजगार अभ्यर्थियों के हित में भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने की अपील

By Shravan Kumar Oad

Updated on:


एनएसओ ने सीएचओ व स्टाफ नर्स भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की उठाई मांग

पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर

आहोर ( 3 सितंबर 2025 ) जिला नर्सिंग छात्र संगठन (NSO) जालोर की ओर से मंगलवार को आहोर उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन आहोर ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंघल के नेतृत्व में सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि वर्तमान में एनएचएम संविदा नर्सिंग ग्रेड द्वितीय एवं सीएचओ भर्ती 2025 प्रक्रियाधीन है, लेकिन इसमें पदों की संख्या रिक्त पदों की तुलना में बेहद कम रखी गई है। राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं गाँव-ढाणियों तक फैली हुई हैं, जहां बड़ी संख्या में पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं।

मेघवाल ने कहा कि वर्ष 2023 की भर्ती से 2025 में बोनस के आधार पर नियमित हुए संविदा कर्मियों ने अपने संविदा पद छोड़ दिए हैं, जिसके चलते और भी पद खाली हो गए हैं। ऐसे में भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाना अत्यावश्यक है।

उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग 1999 के नियम 20 के अनुसार प्रक्रियाधीन भर्तियों में 50 प्रतिशत तक पदों की वृद्धि का प्रावधान है। इसी आधार पर सीएचओ और स्टाफ नर्स के पदों में कम से कम 2500 से 3000 पदों की वृद्धि की जानी चाहिए।

ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने सरकार से यह भी मांग की कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कर मेरिट क्रमांक के अनुसार परिणाम जारी किए जाएं। इससे न केवल बेरोजगार नर्सिंग अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य ढांचे को भी मजबूती मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल, महासचिव सतीश मालवीय, आहोर ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंघल, दिनेश कुमार, विक्रम कुमार, महावीर सिंह, देवीप्रकाश, दिव्यांश, निर्मल सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग अभ्यर्थी मौजूद रहे।


Leave a Comment