📰

प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठी छात्रा, बच्चों ने संभाला पूरा विद्यालय संचालन

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर

जालोर ( 4 सितम्बर 2025 ) राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर रा.उ.मा.वि. केशवना में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस इस बार बिल्कुल खास अंदाज में मनाया गया। विद्यालय की छात्रा ममता कुमारी प्रजापत ने एक दिन की प्रधानाचार्या बनकर संपूर्ण विद्यालय का संचालन किया और सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

इस विशेष आयोजन में विद्यार्थियों ने उपप्रधानाचार्य, विषयाध्यापक, पीटीआई, पुस्तकालयाध्यक्ष, एमडीएम प्रभारी, आईसीटी लैब प्रभारी सहित सभी भूमिकाएं निभाकर शिक्षक बनने का गौरव प्राप्त किया। विद्यालय के दैनिक कार्य जैसे—प्रार्थना सभा, स्वच्छता, अनुशासन, उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, पन्नाधाय दूध योजना, टंकोर व्यवस्था, खेलकूद गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समयानुसार आठों कालांशों में शिक्षण कार्य—पूरी जिम्मेदारी के साथ छात्रों द्वारा संचालित किए गए।

एक दिन की प्रधानाचार्या बनी ममता प्रजापत ने पहले सभी विद्यार्थी-शिक्षकों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए और फिर पूरे दिन विद्यालय को अनुशासित ढंग से चलाया। दिन के अंतिम दो कालांशों में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंद्र शेखर परमार, कार्यक्रम प्रभारी ललित ठाकुर, प्रह्लाद गर्ग, रतनसिंह जोधा, तगाराम परमार एवं छात्राध्यापिका दीक्षिता कंवर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

विद्यालय के विद्यार्थी किशनाराम, निकिता, अनन्या, तनिषा, तनवीर, उषा, वीणा, विजेश, उर्मिला, आरती, ईश्वरलाल, जयंतीलाल, जोगाराम, काजल, कमलेश, किरणा, मनीषा, नरेश, पूरण, सज्जन सिंह, सोनू, सुजाराम सहित अन्य छात्रों ने शिक्षक की भूमिका निभाकर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया।

👉 इस अनोखे आयोजन ने शिक्षक दिवस को यादगार बना दिया और बच्चों में जिम्मेदारी व नेतृत्व क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।


Leave a Comment