📰

राजस्थान में बारिश का तांडव! 6 और 7 सितंबर को इन जिलों में ‘RED ALERT’, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Heavy rain alert in Rajasthan with red warning for Udaipur, Barmer, Jalore and nearby districts (1)

जयपुर।
राजस्थान में मानसून एक बार फिर रौद्र रूप दिखा रहा है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अब मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तेजी से सक्रिय होकर वेल मार्क लो (WML) में बदल चुका है और अब यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिस्टम और ज्यादा तीव्र होकर 7 सितंबर की सुबह तक दक्षिणी राजस्थान और उससे सटे उत्तरी गुजरात पर डिप्रेशन (Depression) के रूप में केंद्रित हो जाएगा।

उदयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग का कहना है कि इस सिस्टम के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिन तक जमकर बारिश होगी। खासकर उदयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

6 सितंबर: 5 जिलों में रेड अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र ने 6 सितंबर के लिए 5 जिलों को रेड अलर्ट श्रेणी में रखा है। इनमें उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और सलूंबर शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
इसके अलावा अजमेर, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, बालोतरा, बाड़मेर, बीकानेर, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और फलौदी में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

7 सितंबर: बाड़मेर और जालौर में रेड अलर्ट

अगले दिन यानी 7 सितंबर को बाड़मेर और जालौर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 48 घंटों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। साथ ही बालोतरा, उदयपुर, सिरोही, सलूंबर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भी अति भारी बारिश की चेतावनी है।
जबकि चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली और फलौदी जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।

8 सितंबर: इन जिलों में येलो अलर्ट

8 सितंबर को मौसम विभाग ने सिरोही, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और जोधपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।

बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज की गई। कहीं हल्की तो कहीं अति भारी बारिश देखने को मिली। पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ जगह मध्यम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश सल्लोपाट (जिला बांसवाड़ा) में दर्ज की गई, जहां 123.0 मिलीमीटर पानी बरसा। वहीं, सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Comment