📰

बड़ी खबर : अतिवृष्टि व मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र जालोर जिले में सोमवार को विद्यार्थियों का अवकाश घोषित

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

Reporter Shravan Kumar oad JALORE

जालोर ( 7 सितम्बर 2025 ) जालोर जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिलेभर के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों तथा कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सोमवार, 8 सितम्बर 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।


यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए रहेगा। वहीं, समस्त शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं विद्यालय कार्मिक पूर्व निर्धारित समयानुसार अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहेंगे और नियमित कार्य संपादित करेंगे।


 अभिभावकों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम और सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार को बच्चों को विद्यालय व आंगनवाड़ी न भेजें।

जिला प्रशासन, जालोर

राजस्थान में कल इन 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, ‘तूफानी बारिश’ के चलते प्रशासन ने लिया फैसला

राजस्थान में जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते 4 जिलों में राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आठ सितम्बर को डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सलूम्बर, उदयपुर, जोधपुर, पाली व फलौदी में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर व जालोर में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

8 सितम्बर को भारी व अतिभारी बारिश को देखते हुए उदयपुर, जालोर, बाड़मेर और डूंगरपुर जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जालोर जिला कलक्टर ने जिले में अत्यधिक वर्षा व मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए विद्यार्थी हित व विद्यार्थी सुरक्षा की दृष्टि से जिले में संचालित कक्षा एक से 12 के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों व आंगनबांडी केंद्रों में आठ सितम्बर को एक दिन का शैक्षणिक अवकाश घोषित किया है।

डूंगरपुर में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में भारी बारिश व कहीं-कहीं अति भारी बारिश की प्रबल संभावनों के चलते जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले में संचालित समस्त आंगनवाडी केन्द्रों एवं सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किए है।

बाड़मेर जिले में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला कलक्टर टीना डाबी ने 8 सितंबर को जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

उदयपुर जिले में नगर निगम उदयपुर परिसीमा में विद्यालयों के अलावा जिले में सभी विद्यालयों में सोमवार 8 सितंबर को रहेगा अवकाश रहेगा। इस संबंध में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने आदेश जारी किए हैं।

Leave a Comment