
जालोर। बारिश के मौसम में तेज बहाव वाली नदियों के किनारे या पानी में उतरना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका ताजा उदाहरण पुलिस थाना सायला क्षेत्र में सामने आया। यहां गांव खरल के पास उमपन पर बह रही जवाई नदी में उतरने वाले दो युवकों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस समन्वय और सुरक्षा के बावजूद लोग नदी के तेज बहाव को नजरअंदाज कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इसी लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 126 और 170 के तहत गिरफ्तार किया गया।

कौन हैं गिरफ्तार युवक?
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार है:
- हीताराम पुत्र रणाराम खरल, उम्र 27 वर्ष, निवासी खरल, थाना सायला
- मेघाराम पुत्र रामाराम खरल, उम्र 26 वर्ष, निवासी खरल, थाना सायला
दोनों युवक रविवार को नदी के उफान पर होने के बावजूद उसमें उतर गए। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें समझाइश दी, लेकिन चेतावनी को नजरअंदाज करने पर तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की विशेष अपील
जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्द्रलिया ने जिलेभर के लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान जवाई नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ जाता है। ऐसे में नदी, नाले और बांध के पास न जाएं और न ही फोटो या वीडियो बनाने के लिए खतरा मोल लें। प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी।
जिम्मेदार पुलिस टीम
इस कार्रवाई में राजाराम सजन (हेड कांस्टेबल) और अनुकुमार (कांस्टेबल, थाना सायला) की अहम भूमिका रही।
हेल्पलाइन नंबर जारी
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस नियंत्रण कक्ष जालोर के नंबर 02973-222162 / 222525 या मोबाइल नंबर 7727050726 पर तुरंत संपर्क करें।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।