📰

बड़ी खबर : भीनमाल पैरामाउंट विद्यालय के तीन विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 सितंबर 2025 ) स्थानीय भीनमाल पैरामाउंट विद्यालय के विद्यार्थियों ने 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (बॉक्सिंग व लॉन टेनिस) में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता दिव्य ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई


बॉक्सिंग स्पर्धा में
कक्षा 8 के विद्यार्थी विनायक गहलोत ने 36–38 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
वहीं ईशान सालोदिया ने 40–42 औकिलो वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।


लॉन टेनिस टीम स्पर्धा में
छात्र वर्ग में विद्यालय ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रा वर्ग में विद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया ।


लॉन टेनिस व्यक्तिगत स्पर्धा में
कक्षा 8 के विद्यार्थी करामत खान और स्तुति विजय ने जिला स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका गौरव बढ़ाया।


जिलेभर में हुए इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते
विनायक गहलोत (बॉक्सिंग – 36–38 किलो वर्ग)
करामत खान (लॉन टेनिस)
स्तुति विजय (लॉन टेनिस)
का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
टीम प्रभारी रमेशचंद्र शर्मा, पूरणकुमार और मीनाक्षी कुमारी प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक भंवरसिंह राव व संपूर्ण विद्यालय परिवार ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment