राजस्थान प्रवासी महासंघ ने रेल मंत्री व सांसदों को भेजा ज्ञापन, संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी किया समर्थन
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
दिल्ली ( 5 सितम्बर 2025 ) राजस्थान प्रवासी महासंघ दिल्ली (भारत) ने जालोर जिला मुख्यालय को राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी जयपुर से सीधी रेल सेवा से जोड़ने की पुरजोर मांग उठाई है। इस संबंध में महासंघ ने रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव सहित कई सांसदों को ज्ञापन भेजा है।
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगासिंह राठौड़ द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जालोर जिला मुख्यालय को ब्रॉडगेज बने हुए 16 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक यहां से न तो दिल्ली और न ही जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ की गई है। इससे स्थानीय जनता को लंबे समय से भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।



ज्ञापन में सुझाव दिया गया है कि गाड़ी संख्या 22995/22996 और 22481/22482 को जालोर मार्ग से संचालित किया जाए। महासंघ का कहना है कि यदि दिल्ली से सीधी रेल सेवा जालोर–मोकलसर–जोधपुर–जयपुर होकर शुरू होती है, तो यह पूरे क्षेत्र की जनता के लिए अत्यंत लाभकारी होगी।
इस बीच केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी महासंघ की मांग का समर्थन करते हुए रेल मंत्री को पत्र लिखकर जालोर को दिल्ली और जयपुर से सीधी रेल सेवा द्वारा जोड़ने की सिफारिश की है। उनका कहना है कि इससे न केवल जालोर बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान के पर्यटन, व्यापार और शिक्षा क्षेत्र को नई गति मिलेगी।
महासंघ ने आशा व्यक्त की है कि रेल मंत्री और संबंधित सांसद इस विषय में गंभीर पहल कर जल्द ही क्षेत्र की जनता को राहत देंगे।
👉 यह खबर जालोर के लिए बड़ी उम्मीद की किरण मानी जा रही है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।