पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / मुंबई ( 09 सितम्बर 2025 ) शिक्षा, समाजसेवा, जीवदया, धर्म और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले देश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को इस वर्ष का ‘दर्शन सागर अवॉर्ड – 2025’ प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उद्योगपति हितेश दोशी (वारी एनर्जी), विपुल पी शाह (एशियन स्टार), संजय घोड़ावत (घोड़ावत ग्रुप), रमेश जैन (जीएम मॉड्युलर) और सिद्धराज लोढ़ा (शताब्दी गौरव) को दिया जाएगा।
यह भव्य समारोह 10 सितम्बर को मुंबई के योगी सभागार में आयोजित होगा। समारोह में राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर सूरीश्वर महाराज के सान्निध्य में मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता फडणवीस विजेताओं को सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन नाकोड़ा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ के चेयरमैन सुखराज नाहर के नेतृत्व में किया जा रहा है।


कार्यक्रम की खास बातें :
इस अवसर पर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के एपेक्स चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी और विख्यात समाजसेवी विनोदभाई झवेरी का भी सामाजिक सेवाओं के लिए नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
समारोह में देशभर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी गणमान्य अतिथि और जैन समाज के अग्रणी लोग शामिल होंगे।
यह आयोजन गच्छाधिपति आचार्य दर्शन सागर सूरीश्वर महाराज की 32वीं पुण्यतिथि पर हो रहा है।
राष्ट्रसंत आचार्य चंद्रानन सागर ने अपने संदेश में कहा कि हितेश दोशी, विपुल शाह, संजय घोड़ावत, रमेश जैन, सिद्धराज लोढ़ा, पृथ्वीराज कोठारी और विनोद झवेरी जैसे व्यक्तित्वों ने राष्ट्र में शांति, अहिंसा और धर्म का वातावरण निर्माण करने के साथ-साथ समाज और मानवता की सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
गौरवशाली इतिहास :
‘दर्शन सागर अवॉर्ड’ का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है। इस मंच पर पूर्व में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत, राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया व थावरचंद गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, वसुंधरा राजे, नारायण राणे, और अनेक दिग्गज नेता तथा सांसद भी शिरकत कर चुके हैं।
समारोह के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस बार का आयोजन पिछले 19 वर्षों की तुलना में अधिक भव्य और ऐतिहासिक होने जा रहा हैl
‘दर्शन सागर अवॉर्ड’ जैन समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक माना जाता है।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।