पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 सितंबर 2025 ) भाजपा नेता रमेश सोनी ने पुनासा गाँव में स्थाई पुलिस चौकी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के पुनासा गांव में स्थाई पुलिस चौकी की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा काफी समय से उठ रही हैं ।
क्षेत्र काफी समय से अवांछित गतिविधियों में चर्चित रहा हैं, पूरा क्षेत्र तस्करी का गढ़ भी हैं। पूर्व में भी काफी वारदातें हो चुकी हैं । पुनासा से भीनमाल थाना की दूरी 25 किलोमीटर हैं । इस कारण पुलिस को वहां तक पहुंचने में एक घण्टा लग जाता हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित कर समस्या का समाधान करने की कोशिश की गई थी, परन्तु स्टाफ की कमी, वाहन की कमी के कारण कोई विशेष समाधान नहीं हो सका ।


क्षेत्र के लोगों की मांग हैं कि सरकार स्थाई पुलिस चौकी पुनासा में स्थापित करें और नवीन चौकी भवन का निर्माण हो । जिससे कम से कम दस का स्टाफ मिलेगा तथा एस आई स्तर के अधिकारी भी होंगे। गस्त हेतु दो वाहन भी स्थाई तौर पर मिलेंगे जिससे क्षेत्र में शांति का माहौल होगा एवं अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण मांग को स्थानीय भाजपा नेता रमेश सोनी पुनासा ने पत्र के माध्यम से राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को पिछले दिनों अवगत करवाया था । इस पर गर्ग ने मांग को उचित समझते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तुरंत स्वीकृति की मांग की।
अब देखना यह होगा कि क्या सरकार इस लंबे समय से अटकी हुई मांग को पूरा कर पुनासा और आसपास के ग्रामीणों को राहत देती है या नहीं।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।