📰

बड़ी खबर : कब्रिस्तान मार्ग पर भरे पानी की समस्या को लेकर नगर परिषद आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

जालोर ( 9 सितंबर 2025 ) जालोर शहर में शाही ईदगाह मस्जिद और सिलावट समाज कब्रिस्तान जाने वाले मुख्य मार्ग पर पानी भराव और सड़क टूटने से आमजन परेशान हैं। इस गंभीर समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वेलफेयर संस्थान, जालोर की ओर से नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। आयुक्त के प्रतिनिधि राजस्व अधिकारी श्रवण कुमार जाट ने यह ज्ञापन प्राप्त किया।


संस्थान के जिलाध्यक्ष शहजाद खान ने बताया कि पिछले 15 से 20 दिनों से गीटको होटल से ईदगाह जाने वाला रास्ता पानी भराव और टूटी सड़क के कारण बंद पड़ा है, जिससे ईदगाह और कब्रिस्तान जाने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। संस्था ने ज्ञापन के माध्यम से पानी की निकासी, रास्ते की मरम्मत और स्थायी समाधान की मांग की है।


इसी के साथ, किले की घाटी क्षेत्र में हाल की बारिश के चलते एक मकान ढह गया है, जिससे आस-पास के मकानों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। संस्था ने प्रशासन से इन मकानों को भी सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है।


ज्ञापन सौंपने के दौरान संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष अयूब शेख, शाकिर अली, इंसाफ अली, एडवोकेट सलीम जावेद, मुश्ताक खान, जलाल खान, जानशेर खान, जहांगीर खान, आबाद अली, नौशाद अली, असलम खान डी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


 अब देखना यह होगा कि नगर परिषद इस समस्या पर कितनी गंभीरता से कार्रवाई करती है और कब्रिस्तान मार्ग की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत कब तक मिल पाती है।

Leave a Comment