📰

नागौर में दहिया राजपूतों की भव्य भजन संध्या! पोस्टर हुआ लॉन्च, 64 गांवों के लोग होंगे आमंत्रित

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Dahiya Rajput Bhajan Sandhya Poster Launch at Kaivay Mataji Temple, Nagaur, Rajasthan with community leaders and villagers

उम्मेदाबाद/परबतसर। सायला।
निकटवर्ती बावतरा में स्थित कैवाय माताजी मंदिर के प्रांगण में एक खास बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 24 सितंबर को दहिया राजवंश की कुलदेवी कैवाय माताजी के पाट स्थान, किनसरिया (परबतसर), जिला नागौर में होने वाली विशाल भजन संध्या के लिए तैयारियों पर चर्चा करना था।

इस मौके पर श्री कैवाय माता मंदिर एवं विकास समिति के अध्यक्ष उकसिंह दहिया और दहिया राजवंश विकास समिति, किनसरिया जिला नागौर के अध्यक्ष अजीतसिंह परबतसर ने बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में तय किया गया कि दहियावटी क्षेत्र के 64 गांवों के दहिया राजपूतों को इस भव्य भजन संध्या में आमंत्रित करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। पोस्टर का उद्देश्य न केवल आमंत्रण देना था, बल्कि राजपूत समुदाय में इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह और भागीदारी बढ़ाना भी था।

बैठक में उपस्थित दहिया राजपूत नेताओं में शामिल थे:
चन्द्रसिंह तूरा, खंगारसिंह सुराणा, खंगारसिंह आसाना, मंगलसिंह वालेरा, बलवंतसिंह सायला, चैनसिंह तूरा, कल्याणसिंह तूरा, विजयसिंह सुराणा, भलसिंह पुनराउ, राणसिंह बावतरा, पदमसिंह आसाना, जबरसिंह चौराऊ, अभयसिंह सुराणा, गजेसिंह कोमता, भीमसिंह सायला, रविन्द्रसिंह, विक्रमसिंह सायला, दुर्गसिंह आसाना और कई अन्य राजपूत गण।

इस भजन संध्या को लेकर सभी ग्रामीण और राजपूत समाज के लोग उत्साहित हैं और यह कार्यक्रम उनके लिए धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Comment