📰

सायला में ख्याला मठाधीश गुरु गोरखनाथ महाराज का भव्य स्वागत, भक्तों ने किया पुष्प वर्षा और माल्यार्पण

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Gurukoraknath Maharaj of Khyala Math welcomed with flowers and garlands by devotees at Valera Road, Sayla, Rajasthan

उम्मेदाबाद/सायला।
सायला उपखंड मुख्यालय के वालेरा रोड पर एक खास अवसर पर ख्याला मठ के मठाधीश गुरु गोरखनाथ महाराज का भक्तों ने भव्य स्वागत किया। महाराज मंगलवार को सायला होकर उदयपुर के लिए जा रहे थे।

मठाधीश के सायला से गुजरने की खबर मिलते ही वालेरा रोड पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो गई। यहां उपस्थित भक्तों ने महाराज का पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान भक्तों ने शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।

मठाधीश गुरु गोरखनाथ महाराज ने इस अवसर पर भक्तों को जनसेवा और जीवदया के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विशेष रूप से मूक पशु-पक्षियों की सेवा को सर्वोपरि कार्य बताया।

स्वागत समारोह में कई प्रमुख भक्त मौजूद थे, जिनमें शामिल थे:
डा. उदयसिंह सोढा, मनोहरसिंह सोढा, जेतमालसिंह सोढा, दीपसिंह दुदवा, भंवरलाल राठी, प्रेमसिंह, जनकसिंह, बबलूसिंह, दाऊद खान, हितेश सोनी, खेतसिंह राजपुरोहित और कई अन्य श्रद्धालु।

स्वागत के बाद मठाधीश महाराज उदयपुर के लिए रवाना हो गए। यह अवसर सायला के लोगों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहा।

Leave a Comment