📰

सायला में एसीबी ने आयोजित की ‘भ्रष्टाचार पर प्रहार’ कार्यशाला, नागरिकों को किया जागरूक

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Rajasthan Assembly passes anti-conversion bill 2025 with provisions for life imprisonment, heavy fines, and bulldozer action against illegal conversions (1)

सायला, जालोर।
राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति के तहत मंगलवार को पंचायत समिति सायला के सभागार में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), राजस्थान, जयपुर द्वारा आयोजित ‘भ्रष्टाचार पर प्रहार’ जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जालोर के एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ की मौजूदगी रही।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग और जागरूक बनाना था। इसमें नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई और यह बताया गया कि किसी भी राज्य या केंद्रीय कर्मचारी/अधिकारी द्वारा वैध कार्य के बदले रिश्वत मांगने पर वे हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे निर्भीक होकर किसी भी प्रकार के भ्रष्ट आचरण की जानकारी एसीबी को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई संभव हो।

कार्यशाला में “किसी मेहनत की कमाई रिश्वतखोरों को न दें” संदेश को साझा किया गया और जालोर एसीबी का संपर्क नंबर एवं वॉट्सएप नंबर जारी कर नागरिकों को सीधे शिकायत दर्ज कराने की सुविधा के बारे में बताया गया।

साथ ही, आमजन को भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया, एसीबी की भूमिका और राज्य सरकार की पारदर्शी शासन व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित नागरिकों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्क रहने और सहयोग देने का संकल्प लिया।

कार्यशाला में सायला और आस-पास के क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना की।

Leave a Comment