📰

बाल विवाह में सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही- जिला कलक्टर

By Shravan Kumar Oad

Updated on:

Reporter Shravan Kumar Od Jalore

बाल विवाह की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालौर ( 10 सितंबर 2025 ) जिला कलक्टर प्रदीप के गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को डीओआईटी सभागार में जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए आयोजित हो रही गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।


बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते कहा कि अक्षय तृतीया, पीपल पूर्णिमा जैसे विशेष

अवसरों के अतिरिक्त अन्य विशेष सावों के दौरान अभियान चलाकर बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर गठित विभिन्न सहायता समूह, महिला समूह, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला सुरक्षा सखी, साथिन, सहयोगिनी सहित ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को बाल विवाह की रोकथाम के लिए सक्रिय रहकर कार्य करने के लिए पाबंद किये जाने की बात कही।


जिला कलक्टर ने कहा कि ग्राम सभाओं में सामूहिक रूप से बाल विवाह के दुष्प्रभावों  की जानकारी दी तथा बाल विवाह में सहयोग करने वाले एवं सम्मिलित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की जावें जिससे बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोकथाम लगाई जा सकें।


बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव कुमार सुथार ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए आयोजित किए जा रहे

कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए चाईल्ड हेल्पलाइन-1098, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल-181 कॉल सेन्टर पर तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष के नम्बरों पर शिकायत की जा सकती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संबंधित पोर्टल पर आयोजित गतिविधियों को अपलोड करने एवं प्रचार-प्रसार किये जाने की बात कही। 


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा,, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भगवानाराम चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश कुमार मीना, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा जिले के सभी बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।

गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर की जनसुनवाई का होगा आयोजन

राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी एवं संवेदनशील सुशासन के लिए आमजन की परिवेदनाओं व समस्याओं के त्वरित गति से समाधान के लिए 11 सितम्बर, गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4.30 बजे तक ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा केन्द्र में अटल जन सेवा शिविर की जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जानकारी दी।

Leave a Comment