📰

सेवा पखवाड़ा अभियान में प्रकाश छाजेड़ जिला संयोजक नियुक्त

By Shravan Kumar Oad

Published on:

पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल

सेवा पखवाड़ा जिला कार्यशाला अरावली होटल जीवाणा में

भीनमाल ( 12 सितंबर 2025 ) भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर में विभिन्न सेवा और जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़ को सेवा पखवाड़ा का जिला संयोजक नियुक्त किया है। वहीं, हीरालाल सारस्वत, उदयसिंह परमार, हिंगलाजदान चारण और बिशनसिंह सोलंकी को जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


जिला संयोजक प्रकाश छाजेड़ ने बताया कि अभियान की तैयारियों को लेकर 13 सितम्बर को अरावली होटल जीवाणा में जिला कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके बाद 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विधानसभा एवं मंडल स्तर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलेंगे।


इस दौरान जिलेभर में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, प्रदर्शनी, नारी शक्ति कार्यक्रम, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, प्रबुद्धजन सम्मेलन, दिव्यांग एवं विशिष्ट जन सम्मान, चित्रकला प्रतियोगिता, डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, आत्मनिर्भर भारत व लोकल फॉर वोकल प्रचार अभियान जैसे अनेक आयोजन होंगे।


इसके अलावा नमो मैराथन, बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन, एक पेड़ मां के नाम अभियान, खादी प्रोत्साहन शिविर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीवन आधारित संगोष्ठी, गांधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।


सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा ने विधानसभा स्तर पर प्रभारी संयोजक तथा मंडल स्तर पर संयोजक एवं सह संयोजक भी नियुक्त किए हैं, ताकि अभियान को व्यापक स्तर पर सफलता मिल सके।

Leave a Comment