Reporter Shravan Kumar Od Jalore
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
जालोर ( 12 सितंबर 2025 ) जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 39वीं बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए कि अवैध जल कनेक्शनों पर नकेल कसने के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाकर उन्हें तत्काल विच्छेदित किया जाए।
कलेक्टर ने नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता लिच्छूराम चौधरी को लक्ष्यानुसार अधिकतम मासिक नल कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही एफआर व ईआर प्रोजेक्ट की पाईपलाइन संबंधी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने हेतु संवेदकों की अतिरिक्त टीमें लगाने पर जोर दिया।
दो माह में 15 हजार कनेक्शन का लक्ष्य
कलेक्टर ने रामसीन में बन रहे पम्पहाउस निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर आगामी दो माह में संबंधित गांवों में 15 हजार नए नल कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन सुनिश्चित किए जाएं। रानीवाड़ा ब्लॉक में लंबित कनेक्शन को भी प्राथमिकता से जोड़ा जाए।
इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में नवीन एफटीके किटों का वितरण आईएसए एजेंसी के सहयोग से शीघ्र करने के निर्देश दिए।
जिले में अब तक की प्रगति
बैठक में पीएचईडी जालोर के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि नर्मदा परियोजना व अन्य योजनाओं के तहत जिले के 793 गांवों में कुल 3,17,283 नल कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से अब तक वृहद परियोजना अंतर्गत 1,42,547 तथा ओटीएमपी योजनाओं में 11,890 नल कनेक्शन जोड़े जा चुके हैं।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में डिस्कॉम से एन.एल. सुथार, भूजल विभाग के अधिशासी अभियंता गणपतलाल, पीएचईडी खंड जालोर के अधिशासी अभियंता बी.एन. शर्मा, भीनमाल परियोजना खंड के बलवीर सैनी, सांचौर परियोजना के भूरसिंह मीणा व गिरीश कुमार जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक अशोक विश्नोई, शिक्षा विभाग से नवीन माथुर, जिला सलाहकार दीपक कुमार, आईएसए से उमाकांत शर्मा और संवेदक मौजूद रहे।


दो माह में 15 हजार नए कनेक्शन का लक्ष्य
बैठक में कलेक्टर ने रामसीन में बन रहे पम्पहाउस का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह में संबंधित गांवों में 15 हजार नए नल कनेक्शन जोड़े जाएं।
इसके अलावा सभी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 100 प्रतिशत नल कनेक्शन सुनिश्चित करने तथा रानीवाड़ा ब्लॉक में लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के आदेश दिए।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।