📰

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना : जालोर में 15 से 19 सितम्बर तक लगेगा रजिस्ट्रेशन कैम्प

By Shravan Kumar Oad

Published on:

जालोर ( 12 सितंबर 2025 ) राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के तहत शुरू की गई मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में पात्र लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए 15 से 19 सितम्बर तक जिला मुख्यालय स्थित राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग परिसर में विशेष कैम्प आयोजित किया जाएगा।


राज्य बीमा एवं प्रा.नि. विभाग जालोर की संयुक्त निदेशक सुनीता यादव ने बताया कि यह योजना प्रदेश के श्रमिकों, पथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों को वृद्धावस्था में आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है।

योजना की मुख्य बातें –

  • यह स्वैच्छिक एवं अंशदायी पेंशन योजना होगी।
    41 से 45 वर्ष आयु वर्ग के पात्र लाभार्थी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
    60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 3,000 रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा।
    रजिस्ट्रेशन में https://vishwakarmapension.rajasthan.gov.inपोर्टल के माध्यम से होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

आधार/जनाधार कार्ड
ई-श्रम कार्ड
बैंक पासबुक
नॉमिनी का आधार कार्ड

संयुक्त निदेशक यादव ने पात्र श्रमिकों, पथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में कैम्प में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं और योजना का लाभ उठाएं।

Leave a Comment