📰

1000 से ज्यादा युवा होंगे शामिल 8 दिवसीय सनातन संस्कृति रक्षा शिविर में, दिसंबर में होगी कमांडो ट्रेनिंग

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Sanatan Sanskriti Raksha Shivir in Bhinmal with 1000+ youth and upcoming commando training in December
Sanatan Sanskriti Raksha Shivir in Bhinmal with 1000+ youth and upcoming commando training in December

भीनमाल |
सनातन संस्कृति जागरण संघ की ओर से इस बार भीनमाल बड़ा आयोजन देखने को मिलेगा। 14 से 22 सितंबर तक स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में 8 दिवसीय सनातन संस्कृति रक्षा प्रशिक्षण शिविर और 151 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।

इस खास शिविर में शस्त्र, शास्त्र, योग, अध्यात्म, जूडो-कराटे और व्यायाम जैसी विधाओं का प्रशिक्षण दिल्ली से आए आचार्य सत्यम आर्य की टीम द्वारा दिया जाएगा।

1000+ युवा लेंगे हिस्सा

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि अब तक 1500 से ज्यादा नामांकन आ चुके हैं और शिविर में करीब 1000 से अधिक युवा सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
शिविर का समय सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक रहेगा। इसमें 12 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है।

उद्घाटन और समापन कार्यक्रम

  • 14 सितंबर को उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे – वैदिक स्वस्ति पंथा न्यास के प्रमुख आचार्य स्वामी अग्निव्रत नेष्ठिक
  • वहीं 22 सितंबर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे – दैनिक भास्कर ग्रुप के प्रबंध संपादक जगदीश शर्मा और अध्यक्षता करेंगे प्रतिष्ठित उद्योगपति प्रेमसिंह राव
  • इस अवसर पर विद्या भारती के प्रांत संरक्षक डॉ. श्रवण कुमार मोदी, व्यवसायी भंवरलाल माली और नरिंगाराम पटेल भी मौजूद रहेंगे।

महायज्ञ का संचालन आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय, आबू पर्वत के अध्यक्ष ओमानंद सरस्वती महाराज के नेतृत्व में होगा। यह आयोजन आर्य समाज राजस्थान के प्रदेश अधिकारी किशनलाल गहलोत, जीववर्धन शास्त्री और जयसिंह गहलोत के सान्निध्य में सम्पन्न होगा।

दिसंबर में कमांडो ट्रेनिंग

इस शिविर में से चुने गए 200 युवाओं को आगे कमांडो ट्रेनिंग आवासीय शिविर के लिए भेजा जाएगा, जो दिसंबर माह में आयोजित होगा।

बैठक में बनी रणनीति

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभुराम जीनगर, श्याम खेतावत, ओमप्रकाश माहेश्वरी, डॉ. अक्षय बोहरा, शंकरलाल सोलंकी, राजूसिंह माली समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में सभी को जिम्मेदारियां बांटी गईं और आयोजन की रूपरेखा तय की गई।

Leave a Comment