
भीनमाल |
अखिल भारतीय साहित्य परिषद का जालोर प्रवास युवाओं के लिए यादगार रहा। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोजकुमार और क्षेत्रीय संगठन मंत्री विपिनचंद्र पाठक के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें युवा संवाद और कार्यकारिणी की बैठक मुख्य आकर्षण रहे।
मंच पर चर्चित हस्तियां
कार्यक्रम जालोर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में हुआ। मंच पर परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोजकुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विपिनचंद्र पाठक, विभाग संयोजक अश्विनी श्रीमाली, जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह काबावत मौजूद रहे।
शिकागो भाषण से युवाओं को दी प्रेरणा
मनोजकुमार ने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए स्वामी विवेकानंद का ऐतिहासिक शिकागो भाषण सुनाया। उन्होंने सवाल किया – आपको इस भाषण की कौन-सी बात सबसे खास लगी?
युवाओं ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें भाषण के ये बिंदु सबसे अधिक प्रभावित करते हैं:
- “मेरे सभी भाइयों एवं बहनों” से उद्बोधन की शुरुआत
- भारतीय सहिष्णुता और सबको स्वीकार करने का भाव
- यहूदियों और पारसियों को शरण देने की परंपरा
- भारत के सबसे प्राचीन धर्म होने का गौरव
मनोजकुमार ने युवाओं को समझाया कि विवेकानंद का यह संक्षिप्त भाषण वास्तव में गुरु रामकृष्ण परमहंस के दर्शन की व्याख्या है।
रामायण आधारित खेल और हल्का-फुल्का माहौल
युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए मनोजकुमार ने रामायण पर आधारित खेल भी खिलवाए। माहौल आत्मीय और हल्का रहा, लेकिन चर्चा सारगर्भित और ज्ञानवर्धक रही।
अतिथियों का स्वागत और प्रेरक संदेश
कार्यक्रम के बाद जालोर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक नारायणसिंह चारण ने मनोजकुमार का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। उन्होंने युवाओं और साहित्य की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यकारिणी बैठक में बनी रणनीति
युवा संवाद के बाद जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें विभाग संयोजक अश्विनी श्रीमाली, जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह, उपाध्यक्ष सुषमा गोयल, जिला मंत्री कुलदीप खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य सरदारसिंह चारण, नीलम पंवार, कृष्णा अरोड़ा, शांतिलाल सोनी समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे।
युवाओं की बड़ी मौजूदगी
इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। इनमें ललित गर्ग, रमेशकुमार, साक्षी चौधरी, मांगीलाल, मुकेशसिंह, ज्योत्सना राजपुरोहित, गोवर्धनसिंह, लक्ष्य शर्मा, प्रदीपकुमार, सकील खान, राहुल पटेल, गिरिजा, सोनल, राजकंवर, सचिन सैनी आदि शामिल थे।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।