📰

भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थियों का भव्य स्वागत, रैली और पौधारोपण से दिया पर्यावरण का संदेश

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Bhinmal Scout Guide trainees welcomed with environmental rally and plantation program

भीनमाल |
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सदर बाजार परिसर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ की ओर से प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आगाज

स्काउट गाइड संस्था के जिला जनसंपर्क अधिकारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नगर के गणमान्य नागरिकों और शिक्षकों की मौजूदगी में हुई।
स्थानीय संघ सचिव डॉ. घनश्याम व्यास ने बताया कि आयोजन में सवाईसिंह राठौड़ का सान्निध्य रहा।
मुख्य अतिथि रहे कोलचंद सोनी (अध्यक्ष, क्षेमंकरी माताजी ट्रस्ट)
इसके अलावा कार्यक्रम में भीखदान चारण (तहसीलदार), नारायणसिंह राव, नागरिक कल्याण मंच अध्यक्ष माणकमल भंडारी, लाधूराम विश्नोई (प्राचार्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय), चुन्नीलाल गहलोत (वरिष्ठ समाजसेवी), दिनेश दवे (प्रदेश महामंत्री), मदन सुंदेशा और मांगीलाल गहलोत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

सभी अतिथियों ने किया पौधारोपण

कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली गई।
इसके बाद क्षेमंकरी माताजी मंदिर परिसर तलहटी में सभी अतिथियों ने फलदार और छायादार पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

स्काउट गाइड की भूमिका पर चर्चा

तहसीलदार भीखदान चारण ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियां अनिवार्य रूप से संचालित होनी चाहिए। उन्होंने इसे दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे विश्वसनीय वर्दीधारी संगठन बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड राष्ट्र निर्माण, सामाजिक, सांस्कृतिक और समरसता के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अतिथियों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि स्काउट गाइड की सेवा समाज के लिए प्रेरणादायी है।

ये रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और स्काउट कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इनमें शामिल रहे – अनिल शर्मा, रमेश दवे (आहोर), दलपतसिंह जोधा, नवाराम मुंथलाकाबा (वरिष्ठ स्काउटर), रेवतसिंह, त्रिलोकसिंह (निदेशक, ज्ञान दीप स्कूल), किशोर माली, महेंद्रसिंह (प्राचार्य कचहरी रोड स्कूल), दिव्य ज्योति स्कूल स्टाफ, शिवशंकर संस्कृत स्कूल टीम, विवेक जीनगर, रमेश जीनगर, नरोत्तम त्रिवेदी, वासुदेव अवस्थी, मनीष दवे, मुकेश शर्मा, मुकेश सोलंकी, मांगीलाल गहलोत, ओमप्रकाश माली सहित कई प्रशिक्षणार्थी।

किया गया नागरिक अभिनंदन

कार्यक्रम में कोलचंद सोनी (अध्यक्ष, क्षेमंकरी माताजी ट्रस्ट) और चुन्नीलाल गहलोत (वरिष्ठ समाजसेवी) का विशेष नागरिक अभिनंदन किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्काउट का पवित्र स्कार्फ भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. घनश्याम व्यास ने किया।

Leave a Comment