
जालोर। जालोर के लोगों के लिए रविवार, 14 सितम्बर 2025 का दिन बेहद खास रहा। भारत विकास परिषद, जालोर और एकदन्त डेंटल हॉस्पिटल (सामतीपुरा रोड) की ओर से एक निःशुल्क दंत परामर्श शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
इस विशेष शिविर में 127 मरीजों की दंत जांच की गई। उन्हें जरूरी परामर्श के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं।
🔹 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रही मौजूद
शिविर में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए दंत चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। इनमें शामिल रहे –
- डॉ. मनीष सुंदेशा
- डॉ. ध्रुमिल सरकार (गुजरात)
- डॉ. प्रियेश नाडियापरा (राजकोट)
- डॉ. मनश्विनी देवड़ा
- डॉ. कुंजन सरकार
- डॉ. अक्षय उपमन्यु
विशेष तौर पर, डॉ. मनीष सुंदेशा ने दंत रोगों के कारणों और उनके आसान उपायों पर लोगों को जागरूक किया।
🔹 समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी
भारत विकास परिषद से सचिव शांतिलाल सोनी, कोषाध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी, कमल किशोर भूतड़ा, भेरूलाल सोनी, अशोक कुमार जड़िया, मिश्री मल गर्ग और बालकृष्ण शर्मा मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
🔹 सम्मान और आभार
शिविर के अंत में परिषद द्वारा सभी डॉक्टरों का सम्मान किया गया और उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया।
इस तरह यह शिविर न सिर्फ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में कारगर रहा, बल्कि जागरूकता का एक मजबूत संदेश भी दे गया।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।