📰

जालोर में मेजर दलपत सिंह देवली बलिदान दिवस – वर्चुअल जुड़ेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

By Shravan Kumar Oad

Published on:

Ravanna Rajput community delegation invites Rajasthan CM Bhajanlal Sharma for Major Dalpat Singh Devli Shaheed Diwas program in Jalore – September 2025

रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर जाकर मुख्यमंत्री को दिया आमंत्रण, 23 सितम्बर को जालोर में होगा भव्य कार्यक्रम

जालोर।
जिला रावणा राजपूत महासभा और युवा महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले मेजर दलपत सिंह देवली बलिदान दिवस समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर पहुंचा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया।

मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह पंवार ने बताया कि यह आयोजन 23 सितम्बर 2025 को जालोर जिला मुख्यालय स्थित मलकेश्वर मठ में होगा। इस दौरान मेजर दलपत सिंह देवली के 107वें बलिदान दिवस पर शोभायात्रा और विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल ने दिया आमंत्रण

जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोढाला, जिलाध्यक्ष राजू सिंह राजपूरा, आयोजन समिति के जिला संयोजक गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, सिरोही जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान, महासभा जिला महामंत्री राजू सिंह बड़गांव, और सिरोही जिला महामंत्री मग सिंह शामिल थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे स्वयं कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़कर समाज को संबोधित करेंगे

समाज के लिए गौरव का क्षण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संदेश न केवल समाज को प्रेरित करेगा बल्कि इसे गौरव का अवसर भी बनाएगा। आयोजन समिति के अनुसार, इस दिन जिले के सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

सिर्फ जालोर ही नहीं, बल्कि राजस्थान के कई जिलों से रावणा राजपूत समाज के लोग इस ऐतिहासिक अवसर पर भाग लेने के लिए पहुंचेंगे।

Leave a Comment