Reporter Shravan Kumar Od Jalore
बुधवार को जिले के प्रत्येक ब्लॉक की 2-2 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर – On Wednesday, camps will be organized in 2-2 Gram Panchayats of each block of the district
जालौर ( 16 सितंबर 2025 ) जिले में गांवों को आत्मनिर्भर, स्वच्छ, जागरूक और सशक्त बनाने तथा जनसहभागिता, सरकारी सेवाओं की सीधी पहुंच और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों तक पहुँचाने के उद्देश्य से 17 सितम्बर से ग्राम पंचायतवार ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिनमें ग्रामीण जनता को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ सीधे गाँव में ही मिल सकेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 17 सितम्बर, बुधवार को ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ होगा तथा प्रत्येक सप्ताह में बुधवार से शनिवार तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। यह अभियान राज्य सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे न सिर्फ राजस्व प्रकरण जल्दी हल होंगे, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी गांव-गांव तक आसानी से पहुंचेगा

। शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा लंबित फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करवाना, आपसी सहमति से विभाजन, किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड कराना एवं किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, न्यायालयों के लंबित नोटिसों की तामीली, नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करने जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों का सर्वे एवं विकास कार्यों की स्वीकृतियां दी जाएंगी।
पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के पट्टों हेतु आवेदन एवं वितरण, वृक्षारोपण तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत आवेदन और स्वीकृतियां प्रदान करेगा तथा क्षतिग्रत स्कूलों, आंगनवाड़ी एवं सड़कों के सुधार हेतु आपदा प्रबंधन विभाग की गाइडलाइन अनुसार प्रस्ताव तैयार किये जायेगे।
इसी प्रकार चिकित्सा विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर व सिकल सेल रोग, स्क्रीनिंग, बच्चों का टीकाकरण, टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जांच एवं पोषण किट वितरण तथा पीएमजेवाई कार्ड वितरण किया जाएगा। पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर और टीकाकरण, ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट वितरण तथा आयोजना विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
वहीं रसद विभाग द्वारा एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं पात्र परिवारों की आधार सीडिंग की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घुमंतु आवास योजना, छात्रावासों का रखरखाव, यूडीआईडी कार्ड बनाना आदि कार्य किये जायेगे इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए मेटरनिटी न्यूट्रिशन योजना लागू की जायेगी
। श्रम विभाग द्वारा टूलकिट/औजार सहायता योजना प्रदान करेगा। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा जनहानि, पशुहानि एवं मकानों की नुकसान आवेदन प्राप्त करना एवं स्वीकृति जारी कराई जायेगी तथा जल संसाधन विभाग द्वारा जल भराव के क्षेत्रों को चिन्हित कर पंचायत से समन्वय कर निकासी की कार्य योजना तैयार करना, कॉज वे बनाना, बांधों की उचाई बढाना एवं बांधों के गेट लगाने के प्रस्ताव तैयार कराये जायेगे, पानी की निकासी, मार्गो में अतिक्रमण चिन्हित कराना तथा क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार कराये जायेगे।
इन “ग्रामीण सेवा शिविरों” के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं का सीधा लाभ उनके ही गांव में उपलब्ध होगा, जिससे पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन को मजबूत आधार मिलेगा ।
जिले में 17 सितम्बर को जालोर तहसील की आकोली व बागरा, आहोर तहसील की अगवरी व आईपुरा, भाद्राजून तहसील की रामा व बांकली, सायला तहसील की पांथेड़ी व उनड़ी, बागोड़ा तहसील की रंगाला व नवापुरा ध्वेचा, भीनमाल तहसील की राह व कोरा, जसवंतपुरा तहसील की पंसेरी व सावीधर, रानीवाड़ा तहसील की बड़गांव व रानीवाड़ा खुर्द, सांचौर तहसील की दांता व अरणाय एवं चितलवाना तहसील की चितलवाना व सिवाड़ा ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
17 व 18 सितम्बर को इन ग्राम पंचायतों में होंगे ग्रामीण सेवा शिविर
इसी प्रकार 18 सितम्बर को जालोर तहसील की बाकरा रोड़ व भागली सिंधलान, आहोर तहसील की अजीतपुरा व भंवरानी, भाद्राजून तहसील की वलदरा व पांचोटा, सायला तहसील की भूण्डवा व चौराउ, बागोड़ा तहसील की खोखा व राउता, भीनमाल तहसील की भागलसेफ्टा व नरता, जसवंतपुरा तहसील की भरूड़ी व मोदरा, रानीवाड़ा तहसील की कोटड़ा व भाटीप, सांचौर तहसील की धानता व भादरणा एवं चितलवाना तहसील की देवड़ा व निम्बाऊ ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

श्रवण कुमार ओड़ जालोर जिले के सक्रिय पत्रकार और सामाजिक विषयों पर लिखने वाले लेखक हैं। वे “जालोर न्यूज़” के माध्यम से जनहित, संस्कृति और स्थानीय मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य है—सच दिखाना और समाज की आवाज़ बनना।